FY24 की चौथी तिमाही में बढ़ सकता है चालू खाते का घाटा, GDP के इतने प्रतिशत होने का अनुमान
एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी का दो प्रतिशत था. यानी कि पिछले साल की तीसरी तिमाही से तुलना करेंगे तो इस वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा कम रहने वाला है.
वित्त वर्ष 2023 में चालू खाते का घाटा (कैड) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.2 प्रतिशत यानी 11 अरब डॉलर तक जा सकता है जबकि इससे पहले की तिमाही में यह एक प्रतिशत था. एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी का दो प्रतिशत था. यानी कि पिछले साल की तीसरी तिमाही से तुलना करेंगे तो इस वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा कम रहने वाला है. किसी देश को वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात से होने वाली आय से उसका आयात व्यय अधिक होने पर चालू खाते का घाटा होता है.
निर्यात आंकड़ा बेहतर होने की उम्मीद
इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कैड प्रतिशत में कमी आ सकती है क्योंकि वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कुछ शुरुआती संकेत दिख रहे हैं जिससे निर्यात आंकड़ा बेहतर होने की उम्मीद है.
उत्पाद आयात 180 अरब डॉलर होने की उम्मीद
रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि चौथी तिमाही में उत्पाद निर्यात सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर लगभग 117 अरब डॉलर हो जाएगा, जो सात तिमाहियों का उच्चस्तर होगा. इसी तरह चौथी तिमाही में उत्पाद आयात लगभग 180 अरब डॉलर के छह-तिमाही के उच्चतम स्तर को छूने की उम्मीद है, जो सालाना आधार पर आठ प्रतिशत अधिक है.
व्यापार घाटा भी 64 अरब डॉलर रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस तिमाही में व्यापार घाटा 64 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. दूसरी ओर, वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सेवाओं की मांग अच्छी बनी हुई है और नवीनतम उच्च आवृत्ति संकेतकों के साथ प्रवृत्ति मजबूत बनी हुई है.
बीती तिमाही में उत्पाद निर्यात सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत बढ़ा और अनुकूल आधार प्रभाव तथा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड से मांग बढ़ने से एक साल के बाद माल निर्यात बढ़ने में मदद मिली. हालांकि, उत्पाद निर्यात दूसरी तिमाही के 107.4 अरब डॉलर से घटकर 105.7 अरब डॉलर रह गया.
05:45 PM IST