CPI Inflation: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में गिरकर हुई 5.72 फीसदी
CPI Inflation: आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए दिसंबर में खुदरा महंगाई दर गिरकर 5.72 फीसदी पर आ गई है. पिछले महीने यह 5.88 फीसदी पर थी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
CPI Inflation: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिलते हुए दिख रही है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में CPI Inflation 5.72 फीसदी पर रहा. आम जनता को लगातार तीसरे महीने बढ़ती महंगाई दर से राहत मिली है. खुदरा महंगाई में ये राहत मुख्य रूप से फूड आइटम्स की कीमतों में गिरावट के कारण मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल इंफ्लेशन नवंबर 2022 में 5.88 फीसदी और पिछले साल दिसंबर 2021 में 5.66 फीसदी पर थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में फूड बास्केट में महंगाई दर 4.19 फीसदी थी, जो नवंबर में 4.67 फीसदी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
CPI Data के मुताबिक, ग्रामीण महंगाई दर 6.09 से घटकर 6.05 फीसदी पर आ गया, शहरी महंगाई दर भी घटकर 5.68 से घटकर 5.39 पर आ चुका है. वहीं कोर महंगाई दर 6 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी पर आ चुकी है.
07:13 PM IST