LPG Gas Cylinder Price: लगातार पांचवें महीने कमर्शियल गैस सिलिंडर का भाव घटा, आज 115 रुपए की कटौती, जानें लेटेस्ट प्राइस
LPG Gas Cylinder Latest Price: आज लगातार पाचवें महीने कमर्शियल गैस सिलिंडर के भाव में कटौती की गई है. आज 19.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर के भाव में 115.50 रुपए की कमी आई है.
LPG Gas Cylinder Price: महीने के पहले दिन लोगों के लिए राहत की खबर है. आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के भाव में 115.50 रुपए तक की कमी आई है. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. कीमत में आई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर का भाव घटकर 1744 रुपए रह गया. वहीं, कोलकाता का भाव 1846 रुपए, मुंबई का भाव 1696 रुपए और चेन्नई का भाव 1893 रुपए है.
लगातार पांचवें महीने कीमत में कटौती
इससे पहले राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलिंडर का भाव 1859.50 रुपए था. कोलकाता का भाव 1959 रुपए, मुंबई का 1811.50 रुपए और चेन्नई का भाव 2009.50 रुपए था. अक्टूबर के महीने में भी कीमत में 25.50 रुपए की कमी की गई थी. सितंबर के महीने में 91.50 रुपए की कमी की गई थी. अगस्त के महीने में 36 रुपए की कमी की गई थी. जुलाई के महीने में 8.50 रुपए की कमी की गई थी. इस तरह यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल गैस सिलिंडर के भाव में कटौती की गई है.
घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलिंडर के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर का भाव 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए, मुंबई में 1052 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए है. आखिरी बार 6 जुलाई को कीमत में बदलाव किया गया था. उस दिन घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.