CNG Price Hike: आम लोगों को बड़ा झटका! इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी, जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट
CNG Price Hike: IGL ने कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.
CNG Price Hike: 2 राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के आने के तुरंत बाद आम लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है. सब्जियों की कीमत पर पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सरकार ने सीएनजी की कीमतों को 1.50 से 4 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दिए गए हैं. नई कीमतें 23 नवंबर से लागू हो चुके हैं. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद IGL ने भी सीएनजी की कीमतों को बढ़ा दिया है.
किन शहरों में महंगी हुई सीएनजी
IGL ने दिल्ली के बाहर कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. सीएनजी की बढ़ी कीमतों का असर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, अजमेर, पाली, राजसमंद, महोबा, बांदा, चित्रकूट और हापुड़ पर पड़ेगा.
क्यों बढी सीएजी की कीमतें
दरअसल सरकार ने शहरी रिटेलर्स को सस्ती डोमेस्टिक नेचुरल गैस की सप्लाई में 20% तक की कटौती की है.
महंगे हो जाएंगे ये सामान!
सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी होने से खाने-पीने की चीजों की महंगाई और बढ़ सकती है. CNG महंगी होने से फल, सब्जियों और अन्य खाद्य सामानों का ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाएगा. ऐसे में इसका खर्च निकालने के लिए खाने-पीने की चीजों का रेट बढ़ाया जाएगा. इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.
मुंबई में भी महंगी हुई सीएनजी
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के पहले मुंबई में सीएनजी की कीमतें बढ़ चुकी हैं. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में CNG की कीमतें 2 रुपये प्रतिकिलोग्राम बढ़ाकर 75 रुपये प्रति किलो से 77 रुपये प्रति किलो कर दिया है.