Budget 2024: लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लेकिन ऐसा पहली बार होगा
Budget 2024: मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का ये दूसरा अंतरिम बजट है. दरअसल, सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है.
Budget 2024: 1 फरवरी को देश में सभी को इंतजार है तो वो है बड़े ऐलानों का. आज पूरा देश बजट (Budget 2024) पेश होने का इंतजार कर रहा है. इस बजट में काफी कुछ खास होने की उम्मीद है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना पहला अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी. वहीं मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का ये दूसरा अंतरिम बजट है. दरअसल, सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है. क्योंकि इस साल लोक सभा चुनाव (Lok sabha elections 2024) होने हैं. इसलिए अंतरिम बजट में ज्यादा कुछ खास नहीं होगा. लेकिन जुलाई के महीने में एनुअल बजट आएगा, तभी बड़े-बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार पेश कर रही अंतरिम बजट
ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनका पहला अंतरिम बजट है. इससे पहले वह 5 पूर्ण बजट साल 2019 से 2023 के बीच पेश कर चुकी हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. 2019 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, टैक्स छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन जैसे कई महत्वपूर्ण ऐलान अंतरिम बजट में ही किए थे.
कब तक मिलती है खर्च करने की इजाजत
जब तक नई सरकार पूर्ण बजट पारित नहीं कर देती.
अंतरिम बजट के जरिए नई सरकार को पूर्ण बजट पर निर्णय लेने की भी अनुमति मिलती है.
चुनाव नतीजों के बाद किसी वजह से सरकार समय पर पूर्ण बजट पेश नहीं कर पाती है तो उसे खर्च के लिए सदन की मंजूरी लेनी होती है.
नए ऐलान की इजाजत
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Interim Budget में सरकार नए ऐलान करने के लिए एकदम स्वतंत्र है.
Example: मोदी सरकार ने पहले अंतरिम बजट में PM Kisam Samman Nidhi Scheme का ऐलान किया था. टैक्स छूट, स्टैंडर्ड डिडक्शन पर भी अहम फैसले लिए गए.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी लोकलुभावन बजट की उम्मीद की जा सकती है.
मोदी सरकार का पहला अंतरिम बजट लोकलुभावन था, जिसके जरिए एक नए लाभार्थी वर्ग को साधने की कोशिश की गई.
बजट का पूरा शेड्यूल
हर बार की तरह इस बार भी सुबह 11 बजे अंतरिम बजट की स्पीच शुरू की जाएगी. इस बार का बजट अंतरिम और वोट ऑन अकाउंट है. इसके बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 2-2.30 बजे के आसपास संबोधन कर सकते हैं. इसके बाद शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और करीब 5.30 बजे DD चैनल पर वित्त मंत्री का इंटरव्यू होगा.
10:52 AM IST