Budget 2024: आशा वर्कर्स को हेल्थ कवर से लेकर सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन तक, हेल्थ सेक्टर में हुए ये ऐलान
Union Budget 2024: अंतरिम बजट में आमतौर पर सरकार बहुत बड़े ऐलान नहीं करती है, लेकिन इस बजट में सरकार ने लोकलुभावन घोषणाओं और अपनी उपलब्धियों को गिनाने में कोई कसर नहीं रखी. बजट भाषण के दौरान हेल्थ सेक्टर को लेकर भी वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं.
Union Budget 2024 for Health: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट आज 1 फरवरी को पेश किया गया है. चुनावी साल होने के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश किया. अंतरिम बजट में आमतौर पर सरकार बहुत बड़े ऐलान नहीं करती है, लेकिन इस बजट में सरकार ने लोकलुभावन घोषणाओं और अपनी उपलब्धियों को गिनाने में कोई कसर नहीं रखी. बजट भाषण के दौरान हेल्थ सेक्टर को लेकर भी वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं.
हेल्थ सेक्टर में हुए 4 बड़े ऐलान
बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिलाओं और अन्नदाता पर सरकार का फोकस रहा है. इस बात को ध्यान रखते हुए बजट में कई तरह की घोषणाएं भी की गईं. हेल्थ सेक्टर में सरकार की ओर से मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए.
1. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाए जाने की घोषणा की. इस बीमारी से निपटने के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. न्यूट्रीशन डिलीवरी, अर्ली चाइल्डहुड केयर और डेवलपमेंट के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 में तेजी लाई जाएगी.
3. मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण प्रयासों को U-WIN प्लेटफॉर्म के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा.
4. आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा.
जानें बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं
- FY25 में 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान
- रूफटॉप सोलर प्लान के तहत 1 Cr घरों को 300 यूनिट/महीना फ्री बिजली
- एनर्जी, मिनरल, सीमेंट के लिए 3 रेलवे कॉरिडोर
- 40,000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड में बदलेंगे
- छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर 'UDAN' स्कीम
- 2030 तक 100 लाख करोड़ टन कोल गैसीफिकेशन का लक्ष्य
- युवाओं के लिए ~1 Lk Cr के फंड की व्यवस्था की जाएगी
- ग्रामीण आवास योजना के अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 Cr घर बनाए जाएंगे
- मिडिल क्लास लोगों के लिए नई हाउसिंग स्कीम तैयार की जाएगी
01:36 PM IST