Budget 2024: पीएम स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट दिया गया- वित्त मंत्री
Union Budget 2024: आज गुरुवार 1 फरवरी को छठवीं बार देश का बजट (Budget 2024 Updates) पेश कर रही हैं. ये अंतरिम बजट है क्योंकि इसी साल चुनाव भी होने हैं.
Union Budget 2024: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज गुरुवार 1 फरवरी को छठवीं बार देश का बजट (Budget 2024 Updates) पेश कर रही हैं. ये अंतरिम बजट है क्योंकि इसी साल चुनाव भी होने हैं. अपने बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनवाया. इस बीच वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में इकोनॉमी का बेहतर प्रदर्शन 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम जारी है. देश को नई दिशा और नई उम्मीदें मिलीं हैं.
इस दौरान उन्होंने पीएम पीएम स्वनिधि योजना को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पीएम स्वर्णनिधि योजना के तहत 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट दिया गया. इनमें से 2.3 लाख लोगों को तीसरी बार क्रेडिट मिला है. बता दें कि इस योजना जरिए सरकार बिना गारंटी के 50 हजार रुपए तक का लोन देती है. स्कीम के तहत आप पहली बार 10,000 रुपए तक की लोन राशि बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 12 महीने के भीतर राशि वापस करने के बाद आपको दूसरी बार 20,000 रुपए और तीसरी बार 50,000 रुपए तक की राशि मिल सकती है.
02:58 PM IST