Budget 2024: क्या बजट में महिलाओं के लिए होगी बड़ी घोषणा? 'नारी शक्ति' पर जोर देती PM की स्पीच किस बात का इशारा!
Union Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगीं. बजट से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और अपने संबोधन में नारी की शक्ति और सामर्थ्य पर विशेष चर्चा की. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कल बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा भी हो सकती है.
Union Budget 2024: 1 फरवरी को बजट 2024 (Budget 2024) पेश होने जा रहा है. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगीं, हालांकि ये बजट अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होने के कारण हर वर्ग के लोगों को इस बजट से महिला, किसान और युवाओं तमाम वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट पेश होने से पहले आज 31 जनवरी से संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है.
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होती है, लेकिन आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने 'नारी शक्ति' पर विशेष रूप से जोर दिया. बजट से पहले नारी की शक्ति और सामर्थ्य पर पीएम मोदी की चर्चा पर हर किसी का ध्यान गया. ऐसे में तमाम महिलाओं के मन में भी एक उम्मीद पैदा हुई है कि कहीं कल के बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा तो नहीं होने वाली है?
महिलाओं के लिए हो सकती है ये घोषणाएं
कुछ दिनों पहले ये बात भी सामने आ चुकी है कि इस बार का बजट किसान, युवा, महिलाओं और गरीबों के लिए बेहद खास हो सकता है. बजट में इनके लिए कई बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार महिलाओं के लिए बजट एलोकेशन में बढ़ोतरी की जा सकती है. पिछले 10 सालों में 30% एलोकेशन बढ़ा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इसके अलावा महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना संभव है. महिलाओं के लिए कौशल विकास की योजना संभव है. महिला किसानों के लिए सम्मान निधि 12 हजार तक की जा सकती है. मनरेगा के लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण और अधिक मानदेय की उम्मीद है. इसके लिए महिलाओं को ब्याज रहित लोन की पेशकश की जा सकती है.
जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा
आज अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 'इस नए संसद भवन में बुलाए गए पहले सत्र के अंत में, संसद ने एक सुंदर निर्णय लिया - नारी शक्ति वंदन अधिनियम. उसके बाद, 26 जनवरी को हमने देखा कि देश ने कैसे नारी शक्ति का सामर्थ्य, उसका शौर्य, उसके संकल्प की ताकत को अनुभव किया. आज बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन में शुरू होगा और कल निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी - एक प्रकार से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.'
#WATCH | Budget Session | PM Narendra Modi says, "...At the end of the first session that was convened in this new Parliament building, the Parliament took a graceful decision - Nari Shakti Vandan Adhiniyam. After that, on 26th Jan we saw how the country experienced the… pic.twitter.com/Oa84GNftCX
— ANI (@ANI) January 31, 2024
03:41 PM IST