Budget 2024 date: कौन सी तारीख में पेश होगा बजट? सामने आई एक नहीं 3 तारीख, तीनों में है खास बात
Budget 2024 date: बजट कब पेश होगा. ये सवाल इन दिनों चर्चा में है. सरकारी महकमों से लेकर आम पब्लिक के बीच ये ही टॉकिंग प्वाइंट है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जून को ही कार्यभार संभाला है.
Budget 2024 date: मोदी सरकार के गठन के बाद अब सबकी निगाहें टिकी हैं अलग टास्क पर. वो है देश का बजट. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय को कार्यभार संभाली चुकी हैं. अब 100 दिन के एक्शन प्लान पर चर्चा शुरू हो चुकी है. अब बजट की तैयारी होगी. वित्त मंत्री जुलाई के महीने में बजट पेश कर सकती हैं. दिलचस्प बात ये है कि सरकार की तरफ से अभी तक बजट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, 3 तारीखों को लेकर काफी चर्चा जोर पकड़ रही है. इन तीन तारीखों में एक खास बात भी शामिल है.
कब पेश है सकता है बजट 2024?
बजट कब पेश होगा. ये सवाल इन दिनों चर्चा में है. सरकारी महकमों से लेकर आम पब्लिक के बीच ये ही टॉकिंग प्वाइंट है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जून को ही कार्यभार संभाला है. ऐसे में प्लानिंग के लिए थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है. लेकिन, बजट किस दिन पेश होगा इसे लेकर तीन तारीख सामने आई हैं. पहली तारीख 1 जुलाई की बताई जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि इस तारीख को सरकार बजट पेश कर सकती है. वहीं, एक चर्चा है कि बजट 8 जुलाई को पेश हो सकता है. इसके अलावा 22 जुलाई की तारीख भी सामने आई है. अब इन तीनों तारीखों में कोई एक फाइनल होगी या नहीं इसके लिए तो आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर होगा.
24 जून से शुरू होगा लोकसभा का सत्र
लोकसभा का सत्र दो चरणों में होगा. नए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने 12 जून को एक बयान दिया है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आगामी 24 जून से शुरू होगा. इसका पहला सेशन 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इसमें सांसदों का शपथ ग्रहण होगा, लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव भी होना है. सूत्रों ने बताया कि 26 जून को 18वीं लोकसभा के लिए लोकसभा अध्यक्ष चुना जाएगा और 27 जून को सदन में राष्ट्रपति का संबोंधन हो सकता है. वहीं, 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. दूसरा सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त के लिए बुलाया जा सकता है.
3 तारीख, तीनों में क्या खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट की तारीख को लेकर जो चर्चाएं आई हैं, उनमें कुछ खास भी है. सूत्रों की मानें तो सरकार जुलाई के तीसरे हफ्ते में बजट पेश करने पर विचार कर रही है. ऐसे में पहला विकल्प 22 जुलाई हो सकता है. क्योंकि, 22 जुलाई से संसद सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा. इसकी शुरुआत बजट पेश करने से हो सकती है. हालांकि, इसके अलावा 1 जुलाई और 8 जुलाई में भी बजट पेश करने की उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा होगा तो 1 जुलाई ज्यादा मुनासिब लगती है क्योंकि, संसद का सत्र 3 तक चलना है. ऐसे में बजट को अलग से पेश करने के लिए सरकार 8 जुलाई तक इंतजार नहीं करेगी. तीनों तारीखों में सबसे खास बात ये है कि तीनों तारीखों पर दिन सोमवार है.
18 जून से शुरू होगी प्री बजट मीटिंग्स
वित्त मंत्री 18 जून से प्री-बजट मीटिंग्स शुरू कर सकती हैं. 7-10 दिन प्री-बजट कंसलटेशन होगा. ऐसे में 1 जुलाई की तारीख भी बहुत नजदीक लगती है. महकमों में चर्चा है कि अगर पहले सत्र में बजट पेश नहीं होता तो 7-15 जुलाई के बीच भी इसे पेश किया जा सकता है. इसके बाद संसद सत्र के दूसरे चरण में इस पर चर्चा हो सकती है.
7वां बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7 बजट पेश करेंगी. अभी तक उन्होंने 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश किया है. 2019 चुनाव के बाद वाले पूर्ण बजट से 2020, 2021, 22, 23 में बजट पेश किया था. इसके बाद साल 2024 में चुनावी साल के चलते अंतरिम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण इस बार बजट 2024 पूर्व प्रधानमंत्री मोररजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी.
02:04 PM IST