Union Budget 2023: 5 बजट, 5 अंदाज... पांचवें बजट में लाल साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, देखें उनके बजट लुक
Budget 2023 पर पूरे देश की नजर है. लेकिन इसके साथ ही निर्मला सीतारमण की साड़ी भी लोगों का ध्यान खींचने वाली है. Budget Day 2019 से 2022 तक निर्मला सीतारमण की की साड़ियां हमेशा चर्चा में रहीं हैं. ज्यादातर वे साड़ियों के मामले में हैंडलूम को बढ़ावा देती हुई नजर आती हैं.
5 बजट, 5 अंदाज... पांचवें बजट में लाल साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, देखें उनके बजट लुक
5 बजट, 5 अंदाज... पांचवें बजट में लाल साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, देखें उनके बजट लुक
Nirmala Sitharaman Saree : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस साल पांचवां बजट पेश करने जा रही हैं. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट (Budget 2023) पर पूरे देश की नजर है. लेकिन इसके साथ ही निर्मला सीतारमण की साड़ी भी लोगों का ध्यान खींचने वाली है. Budget Day 2019 से 2022 तक निर्मला सीतारमण की की साड़ियां हमेशा चर्चा में रहीं हैं. ज्यादातर वे साड़ियों के मामले में हैंडलूम को बढ़ावा देती हुई नजर आती हैं.
Union Budget 2023 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर काले रंग का बॉर्डर है. ब्राइट लाल रंग की साड़ी में लाल बहीखाता लिए सीतारमण नजर आईं. लाल रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है. पिछले 4 बजट के दौरान उनका क्या लुक रहा, आइए एक नजर डालते हैं.
साल 2019 में निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया था. उस समय वे डार्क पिंक शेड की मंगलगिरि साड़ी पहने थीं और इस साड़ी पर भी गोल्डन बॉर्डर बना हुआ था. इसी साल में सीतारमण ने लेदर बैग की जगह बहीखाते का इस्तेमाल किया था.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
साल 2020 में वित्त मंत्री की साड़ी काफी चर्चा में रही. उन्होंने पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके किनारे पर गोल्डन बॉर्डर था. उस साल 29 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई गई थी. बसंत पंचमी के दो दिन बाद जब वित्त मंत्री ने पीले रंग की साड़ी में बजट पेश किया तो उनका ये लुक काफी चर्चा में आ गया.
साल 2021 में निर्मला सीतारमण ने बंगाल की प्रसिद्ध पोचमपल्ली साड़ी पहनी थी. ये साड़ी ऑफ व्हाइट रंग की थी और इसका लाल प्रिंटेड बॉर्डर था. बंगाल की लाल पाड़ की साड़ी एक खास साड़ी होती है. आमतौर पर ये साड़ी सफेद या ऑफ व्हाइट होती है जिस पर चौड़ा लाल बॉर्डर उसे अलग ही खूबसूरती प्रदान करता है. कई बार प्रिटेंड बॉर्डर इसे नया लुक देते हैं.
साल 2022 का बजट पेश करते समय उन्होंने कॉफी कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन लाइनें बनी हुई थी. इस साड़ी को बोमकाई या सोनपुरी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है. ये हैंडलूम सिल्क की साड़ी थी जिसका डार्क मरून कलर का पल्ला और ब्लाउज था. इस साड़ी के साथ उन्होंने बहुत ही डीसेंट लुक लिया था.
10:11 AM IST