बीएसई सेंसेक्‍स में मंगलवार को कारोबार मजबूत रहा. BSE सेंसेक्‍स बाजार बंद होने से पहले 119.36 अंक ऊपर 39,080.15 पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स 491.28 अंक यानी 1.25 प्रतिशत गिरकर 38,960.79 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच, बजट 2019 को लेकर 'जी बिजनेस' ने इंफ्रा कंपनी HCC के CMD अजित गुलाबचंद से खास बातचीत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी निवेश सुस्‍त पड़ा

हिन्‍दुस्‍तान कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी (HCC) के CMD अजित गुलाबचंद ने 'जी बिजनेस' संवाददाता दानिश आनंद से कहा कि देश में विदेशी निवेश काफी सुस्‍त पड़ गया है. ग्रोथ बढ़ाने के लिए विदेशी निवेश बढ़ाना जरूरी है. इसे बढ़ाने के लिए देश में कर (Tax) घटाना होगा. इक्विटी पर टैक्‍स बहुत ज्‍यादा है. इसे 20 प्रतिशत से नीचे लाना होगा. साथ ही GST की दर पूरे देश में हरेक उत्‍पाद पर एकसमान करनी होगी.

टैक्‍स घटाने से बढ़ेगा निवेश

गुलाबचंद ने कहा कि टैक्‍स घटाने से और GST दर एकसमान होने से देश में निवेश बढ़ेगा. साथ ही सरकार को इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर निवेश बढ़ाने के बारे में भी सोचना होगा. सरकार को बजट में हितकारी योजनाओं में भी तेजी लानी होगी. सरकार को कॉरपोरेट टैक्‍स को नीचे लाना होगा.