बड़ी खबर: BHEL को मिला 45,000-50,000 करोड़ का जबरदस्त वैल्युएशन, विनिवेश पर काम तेज
BHEL disinvestment latest update: एक दिग्गज कंसल्टेंसी फर्म ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पूरे एसेट की एसेसमेंट की है उसके हिसाब से इसकी जबरदस्त वैल्युएशन आ रही है.
BHEL disinvestment latest update: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) यानी बीएचईएल के विनिवेश को लेकर बड़ी खबर है. कंपनी के विनिवेश (Disinvestment) को लेकर सरकार ने इस पर काफी काम किया है. खबर है कि बीएचईएल (BHEL) के वैल्युएशन की रिपोर्ट तैयार हुई है. एक दिग्गज कंसल्टेंसी फर्म ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पूरे एसेट की एसेसमेंट की है उसके हिसाब से इसकी जबरदस्त वैल्युएशन आ रही है. सरकार के हिसाब से बीएचईएल की वैल्युएशन करीब 45000-50000 करोड़ रुपये की आ रही है. बीएचईएल के पास 14000 एकड़ का लैंड बैंक है जो देशभर में काफी जबरदस्त है.
बीएचईएल के जरिये इतनी पूंजी जुटाएगी सरकार (Government will raise so much capital through BHEL)
सरकार की बीएचईएल में 63 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार इसी हिस्सेदारी को कम करना चाह रही है. सरकार को उम्मीद है कि वह बीएचईएल के जरिये 30000-35000 करोड़ रुपये जुटा पाएगी. कंपनी के विनिवेश पर वित्तीय वर्ष 2022 की शुरुआत से ही इसपर काम तेजी से चालू हो जाएगा, क्योंकि बेसिक मोटा-मोटी वैल्युएशन पेपर बन चुका है जिसके आधार पर अब प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. माना जा रहा है कि अगले साल यह पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाएगा.
बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.