Good News: Airbus भारत में शुरू करेगा ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम, जानिए पूरी डीटेल
Drone Training: एयरबस ने बयान में कहा कि सूक्ष्म और छोटे ड्रोन के लिए बनाया गया 5 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स 26 जून को बेंगलुरु के एयरबस ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगा.
एयरबस भारत में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी. (File Photo)
एयरबस भारत में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी. (File Photo)
Drone Training: यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस (Airbus) भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से मान्यता-प्राप्त ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम की पेशकश करेगी. एयरबस ने बयान में कहा कि सूक्ष्म और छोटे ड्रोन के लिए बनाया गया 5 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स 26 जून को बेंगलुरु के एयरबस ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगा.
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में थ्योरी और फ्लाइंग क्लास दोनों शामिल होंगे. भारत में ड्रोन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में ड्रोन पायलटों (Drone Pilots) की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट का बिजनेस हुआ ठप तो शुरू किया सब्जी की जैविक खेती, अब हर महीने कमा रहे ₹70 हजार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी डीजीसीए-अप्रूव्ड एयरबस ट्रेनर्स को नियुक्त करेगी जो ड्रोन नियमों, उड़ान के बुनियादी सिद्धांतों, हवाई यातायात नियंत्रण प्रक्रियाओं, रखरखाव, संचालन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल जैसे विषयों को शामिल करते हुए सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. छात्रों को बेंगलुरु में एयरबस-अप्रूव्ड सुविधा में सिम्युलेटर ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल फ्लाइंग लेसन सहित ड्रोन फ्लाइंग सबक प्राप्त होंगे.
होनी चाहिए ये योग्यताएं
- ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम में केवल वे लोग हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने 10वीं पास कर ली है.
- इसके अलावा, उसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वे ही इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
- आवेदक के पास वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
- ट्रेनिंग लेने और ड्रोन चलाने से पहले उम्मीदवार को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा.
ये भी पढ़ें- जमीन नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर मुनाफा कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
09:01 PM IST