किसानों की मदद के लिए खास किसान खिदमत सेंटर हुए ओपन, जानें कैसे उठा सकते हैं आप इसका फायदा
जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए किसान खिदमत सेंटर ओपन किए गए हैं. यहां पर किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाएगी.
भारत की इकोनॉमी में किसानों का सबसे बड़ा योगदान होता है. हमारे किसानों को पूरे साल कई तरह की परेशानियों से गुजरना होता है. वो चाहे बेमौसम बारिश की मार हो या सूखे के कारण होने वाले फसलों का नुकसान हो. किसान अपनी मेहनत से उपजाई फसल के लिए जी जान से लगे रहते हैं. इसको देखते हुए केन्द्र सरकार और देश की राज्य सरकारें समय-समय पर स्कीम लाती रहती हैं. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में किसानों की समस्याओं के समाधानों को एक ही छत के नीचे करने के लिए किसान खिदमत सेंटर की पहल की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सेंटर में किसान जो भी समस्याएं लेकर आएंगें. उनका समाधान तत्काल करा जाएगा. इन केंद्र पर किसानों को लोन से रिलेटेड परेशानी के साथ ही बीज संबंधी परेशानी, किसी तरह की आपदा में फसल के नुकसान पर और अन्य तरह की समस्या होने पर फायदा मिलेगा. इसके लिए 2000 खिदमत सेंटर बनाएं गए हैं.
क्या हैं किसान खिदमत सेंटर
सरकार ने किसानों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2000 किसान खिदमत केंद्र बनाएं हैं. पीटीआई के मुताबिक एग्रीकल्चर प्रॅाडक्शन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू ने बताया कि, किसान खिदमत सेंटर में किसानों के मुद्दों और मांगों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को नलकूपों की मरम्मत करने और उन क्षेत्रों में नए नलकूप लगाने का निर्देश दिया जहां फसलों की सिंचाई की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से फसलों के विविधीकरण को अपनाने को कहा ताकि वे साल भर कमाई कर सकें. अटल डुल्लू ने बॉर्डर आउट पोस्ट विक्रम त्रेवा का भी दौरा किया और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिंग लाइन के पास जमीन की खेती के बारे में जानकारी ली.
पीएम किसान समृद्धि केंद्र से भी ले सकते हैं फायदा
इसी तरह पीएम किसान समृद्धि सेंटर की मदद से भी किसान अच्छी किस्म के बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण और मिट्टी की जांच की सुविधाएं ले सकते हैं. इन केंद्रों पर किसानों को एक्सपर्ट से सलाह भी मिलती है. किसानों के लिए यूपी में 66 पीएम किसान समृद्धि सेंटर ओपन हो चुके हैं. इन केंद्रों पर हर 15 दिन में किसानों के लिए गोष्ठी के साथ ही ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं. किसान समृद्धि सेंटर पर किसानों के लिए जरुरत के अनुसार फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें