DAP ना मिले तो न हों परेशान, रबी फसलों में किसान डालें ये खाद, होगी बेहतर पैदावार
Fertilizer: किसानों के पास डीएपी का दूसरा विकल्प ट्रिपल सुपर फॉस्फेट (TSP) है. टीएसपी एक फॉस्पोटिक रासायनिक उर्वरक है, जिसमें डीएपी के तरह ही 40% फॉस्फोरस की मात्रा होती है.
Fertilizer: धान की कटाई के बाद किसान रबी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं. इस समय आलू (Potato), सरसों (Mustard) की बुवाई का सीजन चल रहा है. इसमें इस्तेमाल होने वाली खाद डीएपी (DAP) को लेकर किसान अलर्ट हैं. किसान किसी भी कीमत पर डीएपी बैग पाना चाहता है. लेकिन, कृषि विभाग ने डीएपी की तरह टीएसपी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
DAP का दूसरा विकल्प है TSP
कृषि विभाग के मुताबिक किसान को डीएपी के अलावा अन्य कोई खाद नहीं दिखती जबकि समितियों पर एनपीके (NPK) बहुतायत में उपलब्ध है. लेकिन किसानों ने डीएपी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अब उनके पास डीएपी का दूसरा विकल्प भी है-ट्रिपल सुपर फॉस्फेट (TSP). टीएसपी एक फॉस्पोटिक रासायनिक उर्वरक है, जिसमें डीएपी के तरह ही 40% फॉस्फोरस की मात्रा होती है.
ये भी पढ़ें- आलू की ये किस्म किसानों को बनाएगी मालामाल, 75% सब्सिडी पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
किसान आमतौर पर फॉस्फेटिक उर्वरकों में डीएपी का इस्तेमाल फसलों विशेषकर आलू, गेहूं और सरसों के लिए ज्यादा मात्रा में करते हैं, जबकि डीएपी के अलावा टीएसपी भी फॉस्फोरस का अच्छा स्रोत है. यह भी डीएपी के तरह ही 46 फीसदी फॉस्फोरस पोषक तत्व को पौधों को घुलनशील अवस्था में उपलब्ध कराकर बढ़ोतरी और विकास में सहायक होते हैं.
टीएसपी की कीमत
किसान अगर टीएसपी के तीन बैग के साथ एक बैग यूरिया का इस्तेमाल करें, तो यह उर्वरक भी मिट्टी में घुलकर उतना ही प्रभावशाली तरीक से काम करते हुए जरूरी पोषक तत्व फसलों को उपलब्ध कराएगा जैसा कि डीएपी के तीन बैग फसलों के लिए काम करते हुए जरूरी पोषक तत्व फसलों को उपलब्ध कराता है. अगर एक बैग टीएसपी के साथ 15-20 किलो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो एक बैग डीएपी उर्वरक की जरूरत पूरी हो जाती है. टीएसपी की कीमत 1300-1650 रुपये प्रति बैग है.
ये भी पढ़ें- महंगी सब्जियों की खेती से मालामाल होंगे किसान, मिलेगी 75% तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि टीएसपी उर्वरक को भी फसल उत्पादन प्रक्रिया में इस्तेमाल में लाएं. किसानों से अनुरोध किया है कि मुख्य रबी फसल आलू में 75 किलो प्रति एकड़ (1.5 बैग), गेहूं में 50 किलो प्रति एकड़ (1 बैग), सरसों में 50 किलो प्रति एकड़ (1 बैग), फॉस्फोरस पोषक तत्व के लिए डीएपी उर्वरक की जगह टीएसपी उर्वरक का भी संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करें.
12:55 PM IST