Sugar Price: त्योहारों पर बनी रहेगी होगी चीनी की मिठास, नहीं बढ़ेंगे दाम, ₹43/kg के आसपास ही रहने की उम्मीद
Sugar Price: देश में 108 लाख टन चीनी है, जबकि अगस्त और सितंबर में मांग को पूरा करने के लिए 46-48 लाख टन चीनी की जरूरत होगी.
Sugar Price: फेस्टिव सीजन पर चीनी की मिठास कड़वी नहीं होगी. सरकार का कहना है कि देश में चीनी (Sugar) की कोई कमी नहीं है. घेरलू खपत के हिसाब से पर्याप्त स्टॉक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमत स्थिर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत भारत की तुलना में 50% ज्यादा है. कीमत ₹43/kg और इसके आसपास ही रहने की उम्मीद है.
मौजूदा शुगर सीज़न 2022-23 (Oct-Sept) के लिए 330LMT चीनी उपलब्ध रहेगी. ये उपलब्धता इथेनॉल (Ethanol) के लिए 43LMT डायवर्जन के बाद है. जुलाई, 2023 तक 108 LMT चीनी का स्टॉक था.
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
108 लाख टन चीनी का स्टॉक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
चीनी की उपलब्धता के संदर्भ में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में 108 लाख टन चीनी है, जबकि अगस्त और सितंबर में मांग को पूरा करने के लिए 46-48 लाख टन चीनी की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, फिर भी चीनी की वर्तमान उपलब्धता मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक है। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश में चीनी की कुल खपत लगभग 275 लाख टन है. चोपड़ा ने कहा, आगामी त्योहारी मौसम में हम चीनी, खाद्य तेल, चावल या गेहूं की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. कीमतें स्थिर रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: केले की खेती से किसानों को होगी तगड़ी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
11:46 AM IST