मध्य प्रदेश के युवा किसान श्याम कुशवाहा उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो खेती में अपना करियर बनाना चाहते हैं. श्याम ने मात्र 9 एकड़ जमीन से हर महीने 1.25 लाख रुपये और साल में 15 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर रहे हैं. जी हां, यह हकीकत है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपान नगर से लगे गोलखेड़ी गांव के युवा किसान (Farmers) श्याम कुशवाहा ने मिश्रित खेती से यह कमाल कर दिखाया है. वे अपनी इस उपलब्धि से अपने इलाके में जाने जाने लगे हैं.

मिश्रित खेती से मिली सफलता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Success Story: श्याम कुशवाहा ने 9 एकड़ जमीन से साल में 15 लाख रुपये से अधिक की आमदनी करने का कमाल कर दिखाया है. युवा किसान के मुताबिक, आत्मा परियोजना में जैविक और कृषि विविधीकरण का उपयोग करके उन्होंने 9 एकड़ जमीन पर खेती की. वे 2 एकड़ में सब्जी, 4 एकड़ में अनाज और 2 एकड़ में फल लेते हैं. बाकी जमीन पर जैविक खाद बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- आम की फसल पर बेधक कीट का प्रकोप, नुकसान से बचने के लिए तुरंत कर लें ये उपाय

उन्होंने कृषि विभाग की सहायता से पॉली हाउस बनवाया, जिसमें सब्जियों की खेती अधिक लाभाकारी साबित हुई. उन्हें पालक की खेती से अच्छा मुनाफा मिला. वे पत्तेदार सब्जियों की 100 से 125 क्विंटल प्रति 2 एकड़ तक उपज ले रहे हैं.

एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी

खुद बनाते हैं जैविक खाद

युवा किसान ने कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जैविक खाद बनाने की ट्रेनिंग ली है. वे मटका खाद और 10 पत्ती काढ़ा बना रहे हैं. वर्मी कम्पोस्ट, वर्मी वाश आदि का उपयोग फसलों में करने से डीएपी और अन्य रासायनों की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें- अमरूद की खेती से किसान कमा रहा लाखों, एक बार करें निवेश, 30 से 35 वर्षों तक होगी कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें