5 हजार में घर चलाना हुआ मुश्किल तो 10वीं पास महिला ने शुरू किया ये काम, हो रही है अब लाखों में कमाई
कभी रेशमा का परिवार गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन अब उन्हें मछली पालन के जरिए कमाई के साथ एक बेहतर जीवन मिला. उसने अब पूरी लगन के साथ मछली पालन को कमाई के स्रोत के रूप में लिया है.
Fish Farming: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की रहने वाली रेशमा देवी पेशे से दर्जी थीं. इसके अलावा वह अपने पति के साथ पारंपरिक खेती कर रही थी, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं. इससे उन्हें हर महीने 5,000 रुपये की कमाई होती थी. इतनी कम कमाई में उन्हें घरेलू बिजनेस चलाना मुश्किल हो रहा था. कुछ करने की चाहत की मानसिकता और नई चुनौतियों का सामना करने की प्रवृत्ति ने रेशमा को मछली पालन (Fish Farming) शुरू करने को प्रेरित किया. मछली पालन शुरू करने का उनका फैसला सही साबित हुआ और अब वो लाखों में कमाई कर रही हैं.
मछली पालन शुरू करने से पहले ली ट्रेनिंग
रेशमा के मुताबिक, मछली पालन शुरू करने से पहले उसने मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर एक्टिविटी के बारे सीखा और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानने के लिए वह मछली पालन विभाग, हिमाचल प्रदेश से संपर्क किया. रेशमा के मुताबिक, उन्होंने मछली पकड़ने की प्रथाओं और तकनीकों के बारे में अधिक जानने के लिए मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित कई ट्रेनिंग सेशन और वर्कशॉप में भाग लीं.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PMMSY स्कीम का उठाया फायदा
नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के मुताबिक, रेशमा ने वर्ष 2018 में छोटे पैमाने पर मछली पालन का कमा शुरू किया. एक छोटा सा तालाब बनाई और मछली पालन के बिजनेस में कदम रखा. मछली पालन से अपने उत्पादन और कमाई को और बढ़ाने के लिए उन्होंने वित्त वर्ष 2020 के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY Scheme) के तहत बायोफ्लॉक तालाब (Biofloc Pond) बनाने के लिए आवेदन किया और बाद में राज्य मत्स्य विभाग द्वारा एक पात्र लाभार्थी के रूप में चुना गया.
उन्हें महिला वर्ग के तहत 8.40 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली, जो कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 14 लाख रुपये का 60% है. बाकी रकम रेशमा ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)से ₹1.50 लाख और चौकी मानयर को-ऑपरेटिव सोसाइटी से ₹80 हजार का लोन बायोफ्लॉक तालाब बनाने के लिया. इस पैसे से उन्होंने 24 सेंट में फैले बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण किया, जिसमें ऑफिस रूम और चौकीदार की सुविधा जैसी सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! अब 45 दिनों तक खराब नहीं होंगे मगही पान के पत्ते, दोगुनी होगी कमाई
8 लाख रुपये की कमाई
बायोफ्लॉक यूनिट 2021 में पूरी हो गई थी और उसने पहली मछली का उत्पादन लिया. वो सालाना 7 टन से ज्यादा मछली का उत्पादन करती हैं. इससे उनको करीब 8 लाख रुपये की हुई. कभी रेशमा का परिवार गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन अब मछली पालन के जरिए कमाई के साथ एक बेहतर जीवन मिला. वह सिलाई से जितना कमा रही थी, उससे कहीं अधिक. उसने अब पूरी लगन के साथ मछली पालन को कमाई के स्रोत के रूप में लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 PM IST