Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार बन गया लखपति, हर महीने कमा रहा ₹1 लाख
Success Story: महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सदानंद शिवदासजी नटकर मुर्गी पालन के बिजनेस से सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. वो अब अपने गांव में बेरोजगारों के रोल मॉडल बन गए हैं.
Poultry Farming: अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही तो आप मुर्गी पालन का बिजनेस (Poultry Farming Business) शुरू कर सकते हैं. महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सदानंद शिवदासजी नटकर मुर्गी पालन के बिजनेस से सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. वो अब अपने गांव में बेरोजगारों के रोल मॉडल बन गए हैं.
ट्रेनिंग के दौरान मिला पोल्ट्री फार्मिंग का आइडिया
पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है और इसमें बेहतर कमाई होती है. पोल्ट्री बिजनेस शुरू करने से पहले सदानंद बेरोजगार थे. उसने कृष्णा वैली एडवांस्ड एग्रीकल्चर फाउंडेशन, नागपुर से एंटरप्रेन्योरियल ट्रेनिंग ली. एग्री-क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान सदानंद एक पोल्ट्री फार्म का दौरा किया और खुद का पोल्ट्री फार्म शुरू करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- बने ड्रोन पायलट, करें तगड़ी कमाई
5000 बर्ड से की शुरुआत
संस्थान के एक्सपर्ट्स के तकनीकी मार्गदर्शन में सदानंद नटकर ने 5000 बर्ड्स के साथ एक पोल्ट्री फार्म की स्थापना की. वह अपने गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के बीच एक रोल मॉडल बन गए. अब वो गांव के बेरोजगारों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और अतिरिक्त आय के रूप में मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. लगभग 100 ग्रामीण ट्रेनिंग होकर छोटे स्तर पर अपनी पोल्ट्री फार्म लगा चुके हैं.
अपनी जेब से लगाए पैसे
मैनेज के मुताबिक, सदानंद ने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस अपने खुद के पैसे से शुरू किया. उसने 1.30 लाख रुपये की पूंजी के साथ 1500 वर्ग फुट में 4 एकड़ जमीन में पोल्ट्री फार्म बनाए. उसने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने स्थानीय लोगों से करार किया. उन्होंने स्थानीय पोल्ट्री किसानों के साथ एक दिन के चूजे, दवाएं और दवा, चारा और समय पर पशु चिकित्सा सेवाओं जैसी सभी सहायता प्राप्त करने के लिए समझौता किया. वजन बढ़ने के बाद मुर्गों को बेच देते हैं. सदानंद के मुताबिक, बेहतर रखरखाव के कारण मृत्यु दर केवल 4-5% है.
ये भी पढ़ें- Government Schemes: खुशखबरी! किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज, यहां करें अप्लाई
सालाना 10 लाख रुपये का कारोबार
एक समय बेरोजगारी का दर्द झेल रहे सदानंद पोल्ट्री फार्म के बिजनेस से सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहे हैं. उनके बिजनेस से 10 गावों के 150 किसान जुड़े हैं. उन्होंने अपने पोल्ट्री फार्म में तीन लोगों को रोजगार भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Success Story: नर्सरी के बिजनेस से युवा किसान ने कमा लिया ₹10 लाख, जानिए कैसे कर सकते हैं शुरू
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें