ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने की ट्रेनिंग ने बदली किस्मत, अब हर महीने हो रही 2.50 लाख रुपये की कमाई
Success Story: हरियाणा के सोनीपत जिले के सुनील कुमार राठी ऐसे ही एक युवा किसान हैं, जिसने सरकारी स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेकर खेती से जुड़ा बिजनेस शुरू किया और अब इससे अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
Success Story: खेती-किसानी में करियर का दायरा काफी बढ़ गया है. एग्री सेक्टर में करियर बनाने के लिए अब बहुत कुछ है. सरकार युवाओं को खेती में रोजगार के मौके तलाशने के लिए कई योजनाएं चला रही है. साथ ही, खेती से जुड़े काम की ट्रेनिंग भी दे रही हैं. हरियाणा के सोनीपत जिले के सुनील कुमार राठी ऐसे ही एक युवा किसान हैं, जिसने सरकारी स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेकर खेती से जुड़ा बिजनेस शुरू किया और अब इससे अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
2 महीने की ट्रेनिंग और लाखों का मुनाफा
हरियाणा के सोनीपत जिले के मुदलाना गांव के रहने वाले सुनील कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन के बाद वह एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिजनेस सेंटर स्कीम के तहत एंटरप्रेन्योरियल ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो गए. उन्होंने 1 टन प्रति दिन की उत्पादन क्षमता वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट (Food Processing Unit) शुरू की.
ये भी पढ़ें- फूलों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार सब्सिडी पर देगी पौधे
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
प्रशिक्षण के बाद वे सभी उद्यमशीलता कौशल से लैस थे और व्यवसाय शुरू करने के लिए आश्वस्त थे. इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल (ISAP), करनाल के नोडल अधिकारी ने उन्हें 15 लाख रुपये के लिए डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में मदद की.
लोन लेकर शुरू किया फूड प्रोसेसिंग का बिजनेस
ट्रेनिं के बाद तीन माह के भीतर 20 लाख रुपये का लोन पंजाब नेशनल बैंक से पास हो गया. मैनेज के मुताबिक, शुरुआत में सुनील ने अपनी पूरी 7 एकड़ जमीन में टमाटर की खेती (Tomato cultivation) शुरू की थी और टोमैटो सॉस (tomato sauce) की प्रोसेसिंग कर शहर में बेचे. इसके तुरंत बाद उन्हें 1000 टन टोमैटो सॉस का ऑर्डर मिला. फिर उसने टमाटर की खरीद के लिए आसपास के किसानों से कॉन्ट्रैक्ट किया. वह टोमैटो सॉस, स्क्वैश, जैम, सॉफ्ट ड्रिंक आदि का उत्पादन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ₹5000 में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने करें तगड़ी कमाई
सालाना 30 लाख रुपये का कारोबार
सुनील की मेहनत रंग लाई. उनका फूड प्रोसेसिंग बिजनेस चल पड़ा और उनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 30 लाख रुपये हो गया है. उनसे से 11 गांवों के 350 से ज्यादा किसान जुड़े हैं. उन्होंने 6 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराए.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.50 लाख में शुरू करें हर महीने 1 लाख रुपये कमाई वाला ये बिजनेस, खूब है डिमांड
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:48 PM IST