Success Story: पारंपरिक खेती को छोड़ किसान अब उद्यानिकी फसलों की खेती पर जोर दे रहे हैं. किसानों के लिये खेती फायदे का बिजनेस बन सके, इसके लिये केन्द्र और राज्य सरकार अलग-अलग योजनाओं से किसानों को मदद कर रही है. ऐसे ही खरगौन के एक किसान को उद्यानिकी विभाग की मदद मिली और वे अब सफलतापूर्वक खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

पॉलीहाउस तकनीक से शुरू की खेती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरगौन जिले के कसरावद के ग्राम सावदा के किसान राकेश पाटीदार के परिवार में अब तक पारंपरिक तरीके से खेती हुआ करती थी, लेकिन उनके परिवार को मेहनत के अनुरूप खेती से फायदा नहीं मिल पा रहा था. जब युवा किसान राकेश ने खेती करना शुरू किया, तो उन्होंने बहेतर मुनाफा और उन्नत तरीकों से खेती को अपनाने के लिये पॉलीहाउस (Polyhouse) का फायदा लेने उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: इन 5 गलतियों की वजह से रुक जाता है रजिस्ट्रेशन, सुधार लिए तो मिल जाएंगे 19वीं किस्त के ₹2 हजार

16.88 लाख रुपये का मिला अनुदान

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, पात्रता की जरूरी शर्तें पूरी करने पर राकेश को उद्यानिकी विभाग से पॉलीहाउस बनाने के लिये आर्थिक मदद मिली. किसान राकेश ने अपने खेत में 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पॉलीहाउस लगवाया. इसके लिए उन्हें 16.88 लाख रुपये का अनुदान भी मिला.

एक साल में 14 लाख का मुनाफा

अब राकेश पॉली-हाउस में मिर्च और टमाटर को रोपकर उद्यानिकी फसल ले रहे हैं. उद्यानिकी फसल से उन्हें एक साल में 14 लाख रुपये का नेट मुनाफा हो रहा है. उनकी सफलता से अन्य किसान भी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने भी उद्यानिकी फसलों के बारे में विभाग से सम्पर्क किया है. किसान राकेश बताते हैं कि खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाये और शासकीय योजना का फायदा लिया जाये, तो खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Success Story: इस तकनीक से खेती कर मालामाल हुआ ये किसान, कमा लिया ₹37 लाख