Success Story: नर्सरी के बिजनेस से युवा किसान ने कमा लिया ₹10 लाख, जानिए कैसे कर सकते हैं शुरू
Success Story: अगर आप भी किसी नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो पौधों की नर्सरी का कारोबार एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. महाराष्ट्र के युवा किसान ने प्लांट नर्सरी के बिजनेस से एक साल में 10 लाख रुपये की कमाई की है.
नर्सरी के बिजनेस से कमा सकते हैं लाखों. (Image- Freepik)
नर्सरी के बिजनेस से कमा सकते हैं लाखों. (Image- Freepik)
Success Story: अगर आप खेती-किसान से जुड़कर कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले ज्योतिराम हवाल नर्सरी का बिजनेस कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ. प्लांट नर्सरी (Nursery Business) कम पैसे में बिजनेस शुरू करने का बेहतर आइडिया है. फिलहाल उनका सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये का है.
कैसे शुरू किया नर्सरी का बिजनेस
एग्रीकल्चरल साइंस में डिप्लोमा होल्डर ज्योतिराम हवाल ने ओरनामेंटल, फल और सब्जी फसलों के लिए कमर्शियल नर्सरी शुरू की. साईसृष्टि नर्सरी न केवल फलों और सब्जियों की गुणवत्ता रोपण सामग्री की आपूर्ति की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, बल्कि लैंडस्केपिंग और वर्टिकल गार्डनिंग के लिए शहरी निवासियों की जरूरतों को भी पूरा करती है. ज्योतिराम श्रीराम प्रतिष्ठान मंडल, उस्मानाबाद में एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिजनेस सेंटर (एसी और एबीसी) योजना के तहत एक ट्रेंड एग्रीप्नयोर हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! आ गई किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना, ब्याज होगा माफ, आज से भरे जाएंगे आवेदन
बैंक से लोन लेकर शुरू किया कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्योतिराम ने साईसृष्टि नर्सरी एंड गार्डेन डेवलपर्स की शुरुआत के लिए लातूर जिले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 लाख रुपये का लोन लिया. इस पर उनको नाबार्ड (NABARD) से 36 फीसदी सब्सिडी मिली. उसने किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यकताओं से सुसज्जित नर्सरी की स्थापना की है. वह विश्वसनीय स्रोतों से आम, आंवला, अमरूद, संतरा, अनार और गुणवत्ता वाली सब्जियों के बीज आदि प्राप्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नागपुर ही नहीं अब यहां भी होगा संतरे का उत्पादन, 1800 हेक्टेयर में होगी खेती
सालाना 10 लाख रुपये का टर्नओवर
मैनेज के मुताबिक, ज्योतिराम ने 30,000 रुपये के खुद के निवेश और 5 लाख रुपये बैंक लोन के साथ पहले साल 10 लाख रुपये की कमाई की. उसने एग्रीप्रेन्योर को सलाह दी है कि नर्सरी कम निवेश में प्रॉफिटेबल बिजनेस है.
ये भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा इश्योरेंस, सरकार भरेगी प्रीमियम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST