MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
Success Story: कभी खेती का काम कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए माना जाता था. लेकिन अब पढ़ लिख कर लोग खेती के जरिए कमाई कर रहे हैं. तमिलनाडु के इस शख्स ने यह सिद्ध कर दिया है कि खेती-किसानी (Agriculture) घाटे का सौदा नहीं है. खेती ने उन्हें करोड़पति बना दिया है.
Success Story: कभी खेती का काम कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए माना जाता था. लेकिन अब पढ़ लिख कर लोग किसान बन रहे हैं या खेती के जरिए कमाई कर रहे हैं. तमिलनाडु के शिवगंगा के रहने वाले डी इंबासेकरन ने यह सिद्ध कर दिया है कि खेती-किसानी (Agriculture) घाटे का सौदा नहीं है. खेती ने उन्हें करोड़पति बना दिया है. आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी.
कैसे शुरू हुआ सफर?
रिटेल मैनेजमेंट से एमबीए (MBA) करने के बाद इंबासेकरन एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे. हालांकि, पैसे की कमी की वजह से उनका सपना धूमिल हो गया था. वर्ष 2011 में, वो मिलनाडु के वॉलंटरी एसोसिएशन फॉर पीपुल सर्विस (वीएपीएस) में एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिजनेस सेंटर स्कीम में शामिल हुए. यहां से उन्होंने दो महीने की ट्रेनिंग हासिल की.
ये भी पढ़ें- 5 हजार में घर चलाना हुआ मुश्किल तो 10वीं पास महिला ने शुरू किया ये काम, हो रही है अब लाखों में कमाई
लोन लेकर शुरू किया काम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको 20 लाख रुपये का लोन मिला. उनकी कंपनी तुरंत रजिस्टर्ड हो गई और अब वो किसानों और एक्सपोर्ट कंपनियों के बीच लाइजनिंग का काम कर रहे हैं.
खीरे की खेती ने बदली किस्मत
अब डी. इनबेसकरन मैक्स एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जो खीरे (Gherkin) की कॉन्ट्रैक्ट खेती और निर्यात का काम देखते हैं. कंपनी ने स्थानीय किसानों के साथ संबंध विकसित किए हैं. यह किसानों के लिए एक भरोसेमंद नियोक्ता भी बन गया है. अपने संबंधों और उत्पादन रणनीतियों की मदद से कंपनी चालू वर्ष के लिए 10000 मीट्रिक टन खीरे के लक्ष्य तक पहुंचने की ओर अग्रसर है. तमिलनाडु में जिंजी और कल्लाकुरिची क्षेत्र से 1000 एकड़ से अधिक खेती योग्य भूमि अनुबंध के आधार पर कंपनी के साथ जुड़ी हुई है. मैक्स एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड 1500 से अधिक छोटे जमीन मालिकों से जुड़ा हुआ है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपये के पार
मैक्स एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड Gherkin उत्पादन और निर्यात में शामिल है. मैनेज के मुताबिक, उनकी कंपनी से 300 गांव के 5,000 से ज्यादा किसान जुड़े हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. उनकी कंपनी का सालाना टर्न ओवर 10 करोड़ रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:00 PM IST