Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस से होगी तगड़ी कमाई, बनाने के लिए सरकार दे रही ₹4.50 लाख, इस तरह करें आवेदन
Business Idea: राज्य सरकार प्याज स्टोरेज निर्माण के लिए सब्सिडी (Subsidy on Onion Storage) ऑफर कर रही है. अगर आपका बिजनेस करने का प्लान है तो आप बिहार सरकार की इस स्कीम का उठाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Business Idea: इस समय प्याज की आसमान छूती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रही है. सप्लाई के मुताबिक प्याज का स्टोरेज न होने की वजह से कीमतें बढ़ी हैं. प्याज के स्टोरेज की व्यापक व्यवस्था बनाने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार प्याज स्टोरेज निर्माण के लिए सब्सिडी (Subsidy on Onion Storage) ऑफर कर रही है. अगर आपका बिजनेस करने का प्लान है तो आप बिहार सरकार की इस स्कीम का उठाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आपको बता दें कि फसलों का सही ढंग से स्टोरेज करना बहुत जरूरी है. अच्छी तरह स्टोरेज न करने से उपज खराब हो सकती है. इससे किसानों की काफी नुकसान उठा पड़ सकता है. किसान चाहें तो अपने गांव में खुद की प्याज स्टोरेज यूनिट बना सकते हैं. इसके लिए सरकार 75% सब्सिडी भी दे रही है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: किसानों को सस्ते में मिलेंगे रबी फसलों के बीज, होगा बस करना होगा ये जरूरी काम
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत प्याज भंडारण निर्माण पर सब्सिडी दी जाएगी. स्कीम के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6,00,000 रुपये तय की गई है. इस पर आवेदक को 75 फीसदी यानी 4,50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी. यानी आवेदन को अपनी तरफ से सिर्फ 1,50,000 रुपये खर्च करने होंगे.
कई बार ऐसा हो चुका है कि किसान प्याज के वाजिब भाव न मिलने के कारण इसे सड़क पर फेंक कर प्रदर्शन करते हैं और कई बार प्याज के दाम आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में अगर प्याज के उचित भंडारण की व्यवस्था हो तो किसानों को इसका पूरा फायदा मिलेगा. उनकी फसल बर्बाद नहीं होगी और उन्हें दाम भी अच्छे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- गेंदा फूल की खेती से एक बार में होगा ₹3-4 लाख का मुनाफा, खर्चा आएगा 40 हजार और सब्सिडी भी मिलेगी
इन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन
प्याज स्टोरेज निर्माण के लिए फिलहाल राज्य के बक्सर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा और पटना जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यहां करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय साइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'सब्जी विकास योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरते हुए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मसूर की 5 सबसे उन्नत किस्में, किसानों को मिलेगा भरपूर मुनाफा
03:25 PM IST