Subsidy News: खेती की लागत को घटाने में एग्री मशीनों (Agri Machines) का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो रही है. किसानों को कृषि यंत्र का उपयोग करने के प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए, केंद्र और राज्य सरकारें एग्री मशीन की खरीद पर किसानों को भारी सब्सिडी (Subsidy) भी दे रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) सुपर सीडर मशीन (Super Seeder Machine) खरीदने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी ऑफर कर रही है. 

क्या है सुपर सीडर मशीन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपर सीडर मशीन (Super Seeder Machine) से पराली प्रबंधन के साथ-साथ फसल की बुआई का काम आसानी से हो जाता है. सुपर सीडर को ट्रैक्टर के साथ जुड़कर काम किया जाता और इससे नरवाई की समस्या का समाधान भी करता है. यह मशीन धान या गेहूं की कटाई के बाद फसल अवशेषों को खेत में ही फैला देती है, जो खाद में तब्दील हो जाते है और फसल की उत्पादकता बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- फूलगोभी छोड़िए! ब्रोकली की खेती से 3 गुना ज्यादा होगी कमाई

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार कृषि विभाग ने ट्वीट कर सुपर सीडर (Super Seeder) के खरीद पर किसानों को मिलने वाली अनुदान राशि का विवरण दिया है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत ट्रैक्टर चालित सुपर सीडर 6 फीट की खरीद पर सामान्य को अधिकतम 75% या 1,42,000 रुपये और अनुसूचित जाति/जन जाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम 80% या 1,52,000 रुपये का अनुदान मिलेगा.

Business Idea: हर घर-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती से बन जाएंगे अमीर, जानिए तरीका

वहीं ट्रैक्टर चालित सुपर सीडर 8 फीट की खरीद पर सामान्य को अधिकतम 75% या 1,57,000 रुपये और अनुसूचित जाति/जन जाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम 80% या 1,68,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

यहां करें आवेदन

अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए OFMAS Portal पर करें आवेदन. किसान वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें