Subsidy News: बिहार उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन के लिए योजना चलाई जा रही है. केंद्र सरकार ने भी नेशनल बी कीपिंग एंड हनी मिशन योजना चलाई है. इसके तहत मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाती है. सामान्य जाति को केंद्र सरकार के द्वारा इसमें 40 फीसदी और राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए 35 फीसदी मधुमक्खी बक्सा (Bee Box) के लिए अनुदान दिया जाता है. अनुसूचित जाति के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. 

90 फीसदी तक मिलती है सब्सिडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय बागवानी मिशन व मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत कुल अनुदान सामान्य जाति के लिए 75 फीसदी और अनुसूचित जाति के लिए 90 फीसदी अनुदान दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: इन महंगी सब्जियों की खेती से करें कमाई, 75% तक सब्सिडी दे रही सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू

75 हजार मधुमक्खी बक्से का डिस्ट्रीब्यूशन

शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किसानों को 75,000 मधुमक्खी के बक्से और छत्ते देगी. वर्ष 2023-24 केलिए डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- देसी नस्ल की गाय खरीदें, 40 हजार रुपये पाएं, यहां करें आवेदन

बक्से के साथ ही मधुमक्खी पालक छ्त्ता भी दिया जाएगा. छत्ते में रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम होंगे. सभी फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रुड्स से पूरी तरह से ढंकी होगी. इसके अलावा, शहद निकलाने के लिए मधु निष्कासन यंत्र पर भी अनुदान दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- गाय-भैंस पालते हैं तो हरे चारे के लिए उगाएं ये खास घास, बाल्टी भर-भरकर दूध देंगे मवेशी, जानिए सबकुछ