सरसों की कीमतें MSP नीचे गिरने से संकट में किसान, SEA ने सरकार से की ये मांग
Mustard MSP: थोक बाजार में सरसों की कीमतें 5,450 रुपये प्रति क्विंटल के MSP से नीचे गिर गई हैं और आवक दैनिक आधार पर बढ़ रही है.
Mustard MSP: सरसों के दाम मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से नीचे गिरने पर खाद्य तेल संगठनों के प्रमुख निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ऑफ इंडिया ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. इसके साथ ही SEA ने कीमतों में गिरावट को रोकने के उपायों के तहत रिफाइंड पाम तेल (Refined Palm Oil) का आयात रोकने और सरकार द्वारा सरसों की खरीद शुरू करने को भी कहा है.
SEA ने खाद्य और वाणिज्य दोनों सचिवों को दिए एक मांगपत्र में कहा है कि थोक बाजार में सरसों की कीमतें 5,450 रुपये प्रति क्विंटल के MSP से नीचे गिर गई हैं और आवक दैनिक आधार पर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- 5 हजार में घर चलाना हो रहा था मुश्किल तो 10वीं पास महिला ने शुरू किया ये काम, हो रही है अब लाखों में कमाई
बेलगाम रिफाइंड पाम ऑयल के आयात से कीमतें गिरीं
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
SEA के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा, आगे कीमतों में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रिफाइंड पाम ऑयल के बेलगाम आयात से घरेलू खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जो कटाई के चरम समय में सरसों के बीज के बिक्री को प्रभावित कर रही है और किसानों को संकट में डाल रही है. उन्होंने कहा, हमें लगता है कि रिफाइंड पामोलिन के भारी आयात से न तो हमारे सरसों किसान को मदद मिल रही है और न ही भारतीय रिफाइनिंग उद्योग को.
कीमतों में गिरावट रोकने के लिए दिया ये सुझाव
कीमतों में और गिरावट को रोकने के लिए SEA ने सुझाव दिया है कि सरकार रिफाइंड पाम तेल के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखकर या कच्चे पाम तेल (CPO) और पामोलिन के बीच इम्पोर्ट ड्यूटी के अंतर को कम से कम 20% तक बढ़ाकर इस गिरावट को रोके. इसके अलावा सरकार नेफेड जैसी एजेंसियों के माध्यम से एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरू करा सकती है.
ये भी पढ़ें- पालक, हल्दी और पत्तियों से हर्बल गुलाल बना रही हैं महिलाएं, कर रही लाखों कमाई, आप भी लें सीख
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में तोरिया-सरसों की बुवाई अधिक क्षेत्र 98.02 लाख हेक्टेयर में की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)
07:58 PM IST