Wheat Sowing: चालू रबी (सर्दियों) मौसम में गेहूं की बुवाई का रकबा 2.15% बढ़कर 319.74 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि तिलहन का रकबा 5.14% घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गया है. बता दें कि गेहूं, सर्दियों की मुख्य फसल है, जिसे आमतौर पर नवंबर से बोया जाता है और मार्च और अप्रैल के बीच काटा जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस रबी सत्र में 30 दिसंबर तक दलहन (Pulses) का रकबा 136.13 लाख हेक्टेयर पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जिसमें चना (Gram) 93.98 लाख हेक्टेयर में और मसूर (Lentil) 17.43 लाख हेक्टेयर में बोया गया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: इन 5 गलतियों की वजह से रुक जाता है रजिस्ट्रेशन, सुधार लिए तो मिल जाएंगे 19वीं किस्त के ₹2 हजार

मोटे अनाज (Coarse cereals) की बुवाई 47.77 लाख हेक्टेयर से थोड़ी बढ़कर 48.55 लाख हेक्टेयर हो गई है. हालांकि, तिलहन (Oilseed) की बुवाई पिछले वर्ष के 101.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गयी है.

रैपसीड-सरसों तिलहन (Rapeseed-mustard seed) खेती का रकबा 93.73 लाख हेक्टेयर से घटकर 88.50 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली (Groundnut) तिलहन खेती का रकबा पिछले वर्ष के स्तर 3.32 लाख हेक्टेयर पर ही स्थिर बना रहा.

ये भी पढ़ें- Success Story: इस तकनीक से खेती कर मालामाल हुआ ये किसान, कमा लिया ₹37 लाख