दाल पर बढ़ने वाली है सख्ती, बिग चेन रिटेलर्स को हफ्ते में दो बार देना पड़ सकता है स्टॉक डिस्क्लोजर
Pulses Price: बाजार में दाल की बढ़ती कीमत पर लगाम की सरकारी कोशिशों में एक और एक्शन जल्द देखने को मिलेगा. बिग चेन रिटेलर्स को हफ्ते में दो बार स्टॉक डिस्क्लोजर देना पड़ सकता है.
Pulses Price: लगातार बढ़ती गर्मी, महंगी होती सब्जियों ने दाल कीमतों पर भी असर किया है. बाजार में दाल की बढ़ती कीमत पर लगाम की सरकारी कोशिशों में एक और एक्शन जल्द उठाया जाएगा. बिग चेन रिटेलर्स को हफ्ते में दो बार स्टॉक डिस्क्लोजर देना पड़ सकता है. 15 अप्रैल से अनिवार्य वीकली डिस्क्लोजर के बावजूद बिग चेन जरूरी अपडेट नहीं दे रहे थे.
दाल कीमतों को लेकर सरकार का लगातार एक्शन जारी है. इसी के तहत *बिग चेन रिटेलर्स को हफ्ते में दो बार देना पड़ सकता है स्टॉक डिस्क्लोजर. DMart, Relaince रिटेल, ITC फूड्स, पतंजलि समेत सभी को निर्देश जल्द जारी होंगे. साथ ही सरकार रिजनेबल प्रॉफिट मार्जिन के लिए भी कहेगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: PM मोदी आज जारी करेंगे 17वीं किस्त, 9.26 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे पैसे
आयात को लेकर सप्लायर देशों से बातचीत जारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार दाल के इंपोर्ट को लेकर भी लगातार सप्लायर देशों से बातचीत कर रही है. पूरी कवायद इस बात को लेकर कि आम आदमी को महंगाई का झटका न लगे. सरकार का कहना ही कि बढ़ती गर्मी के चलते हरी सब्जियां महंगी हुई हैं, ऐसे में लोग दालों की तरफ शिफ्ट हुए हैं,जिसका फौरी असर कीमतों पर दिख रहा है.
इस बीच, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि दालों की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से इन तीनों दालों का आयात भी बढ़ेगा जिससे घरेलू आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी. पिछले 6 महीनों में अरहर, चना और उड़द दालों की कीमतें स्थिर रही हैं, लेकिन उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. मूंग और मसूर दालों की कीमत की स्थिति संतोषजनक है.
दाल पर नया एक्शन!
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 18, 2024
बिग चेन रिटेलर्स को हफ्ते में दो बार देना पड़ सकता है स्टॉक डिस्क्लोजर
क्यों बढ़ी दालों की मांग ?
जानिए पूरी डिटेल्स @pandeyambarish से....#Monsoon #Commodity #GoldPrice #Silver@MrituenjayZee pic.twitter.com/VrVjmWXXTq
सचिव ने कहा कि जुलाई से तुअर, उड़द और चना की कीमतों में नरमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने सामान्य मानसून बारिश का अनुमान लगाया है जिससे दालों की खेती के रकबे में काफी सुधार होगा. सरकार किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.
02:11 PM IST