PM Kisan: किसानों के लिए जरूरी सूचना! e-KYC कराने का आज अंतिम मौका, चूके तो 2000 रुपये का नुकसान
PM Kisan 15th Installment: भारत सरकार द्वारा सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2023 है.
PM Kisan 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के सभी लाभार्थी किसानों के जरूरी खबर है. भारत सरकार द्वारा 15वीं किस्त जारी करने का काम प्रगति पर है और भारत सरकार द्वारा सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2023 है. ऐसा नहीं करने पर किसानों को 15वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे. इसलिए सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
ऐसे कराएं ई-केवाईसी
- पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
- किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
- किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
कब आ सकती है पीएम किसान की किस्त
किसानों को नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है. 15वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं.
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.
फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC
आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा.
02:09 PM IST