PM Kisan 16th Installment: 16वीं किस्त पाने के लिए ये 4 काम जरूर करें किसान, खाते में आ जाएंगे 2 हजार रुपये
PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और वित्तीय सहायता प्रदान कर एग्री बिजनेस को बढ़ावा देना है.
(File Image)
(File Image)
PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 11.27 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. किसानों को 15वीं किस्त मिल चुकी है, जबकि 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, पीएम किसान (PM Kisan) की 16वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, 16वीं किस्त के 2,000 रुपये उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे, जिन्होंने ये चार काम पूरा कर लिए हैं. अगर आप भी इसकी अग्रिम किस्त का लाभ पाना चाहते हैं, तो दिए गए स्टेप्स का पालन जरूर करें.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और वित्तीय सहायता प्रदान कर एग्री बिजनेस को बढ़ावा देना है. पीएम-किसान (PM Kisan) के तहत पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम माना जाता है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 16वीं किस्त पाना है तो ये काम करवाना भूल न जाना
ये चार काम जरूर करें किसान
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. 16वीं किस्त का फायदा उठाने के लिए-
- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें.
- अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें.
- अपना ई-केवाईसी पूरा करें.
- पीएम किसान पोर्टल में 'KNOW YOUR STATUS' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग की जांच करें.
ऐसे कराएं ई-केवाईसी
पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC
आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: रसायनिक खेती छोड़ मिजो किसान ने अपनाई ये खेती, सात गुना बढ़ गई कमाई, पीएम मोदी ने की तारीफ
02:02 PM IST