किसान को सरकार दे रही ₹12.5 लाख की खास सहायता, उपज नहीं होगी खराब, मिलेगा अच्छा मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 19, 2024 01:39 PM IST
Sarkari Yojana: किसान अपनी फल व सब्जियों को जल्द खराब होने के डर से मंडी ले जाते हैं, जिसके चलते उचित दाम नहीं मिलने से कम मुनाफा होता है. अगर किसान सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर बनवा लें, तो लंबे समय तक अपनी फल-सब्जियों को सुरक्षित रख सकते हैं.
1/6
बिजली की खपत होगी कम
2/6
क्या है सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर
TRENDING NOW
3/6
किसानों को 50 फीसदी मिलेगी सब्सिडी
राज्य में फसल व सब्जियों के भंडारण की सुविधा के लिए सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर तैयार करने को लेकर मंजूरी मिल गई है. इसके लिए किसान अपनी इच्छानुसार लिस्टेड कंपनी का चयन कर काम करा सकते हैं, जिसके लिए यूनिट कॉस्ट 25 लाख रुपये तय की गई है. विभाग की ओर से 50 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा. लाभुक का चयन 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत किया जाएगा.
4/6
कोल्ड स्टोरेज के लिए 15.50 लाख रुपये की सब्सिडी
5/6
solar panel micro cooling chamber
6/6