अरहर की खेती बनेगी फायदे का सौदा, बीज पर सरकार दे रही है 80% सब्सिडी, फटाफट करें अप्लाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jul 21, 2024 11:59 AM IST
Sarkari Yojana: अरहर, खरीफ की प्रमुख दलहनी फसल है. किसानों को दलहन उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में, बिहार सरकार प्रदेश में अरहर की खेती से किसानों की कमाई बढ़ाने की तैयारी की है.
1/5
अरहर प्रोत्साहन योजना
2/5
कितनी मिलेगी सब्सिडी
कृषि विभाग के मुताबिक, किसान को अरहर की खेती के लिए बीज पर 80% अनुदान मिलेगा. एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ में अरहर की खेती के लिए 16 किलो बीज अनुदानित दर पर मिलेगा. वहीं, एक किलो बीज की कीमत 160 रुपये है. इसमें किसान को प्रति किलो 128 रुपये अनुदान मिलेंगे. यानी किसान को प्रति किलो 32 रुपये की दर से कृषि विभाग के बीज निगम के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
इन जिलों को किया गया है शामिल
4/5