Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा
Written By: संजीत कुमार
Tue, May 02, 2023 03:21 PM IST
Organic Farming: देश के सान धीरे-धीरे रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती (Organic Farming) की ओर अग्रसर हो रहे हैं. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों को भारी सब्सिडी देती है.इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने जैविक खेती करने वाले किसानों लिए एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार किसानों को जैविक खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है. (Image- Freepik)
1/6
कितनी मिलेगी सब्सिडी
2/6
कल्स्टर के लिए 5 लाख रुपये सब्सिडी
TRENDING NOW
3/6
किन किसानों को मिलेगा फायदा
इस स्कीम का लाभ उठान के लिए किसन के पास खुद की जमीन (कम से कम एक हेक्टेयर), पशुधन, पानी और कार्बनिक पद्धार्थ की उपलब्ध हो. किसान लगातार 3 वर्ष तक चयनित खेत में जैविक विधि से फसल उत्पादन लेने पर सहमत हो. किसान जैविक खेती प्रमाणीकरण के लिये प्रमाणीकरण संस्था से जुड़ने के लिये सहमत हो. जैविक खेती के लिए चयनित खेत में फसल चक्र की सभी फसलों को जैविक कृषि क्रियाओं के आधार पर लेने पर सहमत हो. जैविक खेती कार्यक्रम में जैविक गांव व जैविक खेती (Organic Farming) से जुडे़ किसानों को प्राथमिकता दी जाए. (Image- Freepik)
4/6
बैंक खाते में आएगी सब्सिडी
किसानों को सब्सिडी किस्त का भुगतान एकमुश्त RTGS के माध्यम से किया जाएगा. किसानके लिए आदानों के बिलों की कोई बाध्यता नहीं होगी. जैविक खेती में आदान के रूप में प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया जाएगा. जैविक खेती हेतु चयनित क्षेत्र में सिंथेटिक/रासायनिक आदान का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. जैविक खेती कार्यक्रम स्थल पर बोर्ड लगाकर अपनाई जा रही कृषि क्रियाओं का विवरण दर्शाया जाए. (Image- Freepik)
5/6
कैसे करें अप्लाई
आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. जैविक खेती (Organic Farming) के लिए आवेदन निःशुल्क है. जैविक खेती के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास जमाबंदी की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी, किसान द्वारा शपथ पत्र, जमाबंदी की कॉपी जैसे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. (Image- Freepik)
6/6