टमाटर की खेती ने किसान को बनाया मालामाल, 2 लाख लगाकर कमाए 12 लाख रुपये
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 07, 2024 12:40 PM IST
Tomato Cultivation: किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती करने लगे हैं. सब्जियों की खेती काफी फायदेमंद होती है. सब्जियों के उत्पादन में कम लागत और कम समय लगता है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है. टमाटर की मांग पूरे साल रहती है, जिसके कारण यह काफी महंगा भी बिकता है. इसकी खेती कर किसान बेहद कम समय में हजारों-लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
1/5
टमाटर की खेती से लाखों का मुनाफा
उत्तर प्रदेश के किसान टमाटर की खेती प्रमुखता से करते हैं. टमाटर की लोकल मंडियों में सप्लाई कर लाखों कमा रहे हैं. अपने खेतों में दर्जनों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. उद्यान विभाग के आंकड़ों के अनुसार 400 से अधिक किसान टमाटर की खेती से जुड़े हुए हैं. एक हेक्टेयर में टमाटर की खेती में लगभग 2.5 लाख रुपये लगाकर किसान लगभग 12 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
2/5
इस किस्म के टमाटर की खेती
यूपी कृषि विभाग के मुताबिक, आजमगढ़ जिले में किसान टमाटर की अधिक खेती करते हैं. हर साल 100 से 120 हेक्टेयर टमाटर की खेती की जाती है. अधिकांश किसान बांस-तार पर लता वाले प्रजाति के टमाटर की खेती करते हैं ताकि फल जमीन से ऊपर रहे और पकने पर सड़े नहीं. यहां टमाटर बाहर के बड़े शहरों में नहीं जाता है. लोकल बाजारों की मंडियों में सप्लाई की जाती है.
TRENDING NOW
3/5
2.5 लाख रुपये की आती है लागत
टमाटर किसान मनोहर सिंह इस बार एक हेक्टेयर में लता वाले टमाटर की फसल लगाएं. बांस-तार के सहारे यह 8 फुट ऊंचाई तक फैलकर फल देगा. नवंबर माह में लगे पौधे फरवरी से टमाटर निकलना शुरू हो जाएगा और जून तक निकलेगा. रोजाना कम से कम 20 क्विंटल टमाटर लोकर मंडियों में जाएगा. एक हेक्टेयर में 2 से 2.5 लाख रुपये की लागत आती है. 10 से 12 लाख रुपये तक टमाटर बिकता है.
4/5