Tomato Price: अब Paytm से 70 रुपये किलो खरीदें टमाटर, जानिए कैसे करें ऑर्डर
Tomato Price: पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है.
Paytm और ONDC पर मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर. (Image- Freepik)
Paytm और ONDC पर मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर. (Image- Freepik)
Tomato Price: पेटीएम (Paytm) ई कॉमर्स ने 70 रुपये किलो के भाव पर टमाटर (Tomato) बेचने के लिए एनसीसीएफ (NCCF), ओएनडीसी (ONDC) से हाथ मिलाया है. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने कहा कि उसने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है.
केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेच रही हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों को मालामाल बनाएगी सरसों की नई किस्म
हफ्ते में खरीद सकेंगे 2 किलो टमाटर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक बयान में पीईपीएल ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पेटीएम ओएनडीसी (Paytm ONDC) पर उपयोगकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेचेगी. इसके साथ उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप (Paytm App) पर ओएनडीसी के माध्यम से मुफ्त डिलिवरी के साथ केवल 140 रुपये में प्रति हफ्ते पर 2 किलोग्राम टमाटर खरीद सकते हैं.
बयान में कहा गया है कि इस कदम से उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा क्योंकि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, टमाटर जैसी रसोई की आवश्यक चीज की बढ़ती कीमतें देश भर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं. NCCF और ONDC के बीच इस सहयोग से, दिल्ली-एनसीआर में हमारे उपयोगकर्ता अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: किसानों के लिए खुशखबरी! यहां 50% Subsidy पर मिल रहे खेती की मशीनें, जल्द करें आवेदन
Paytm App पर ONDC पर बुक करें टमाटर
- सबसे पहले अपने Paytm App में जाएं. सर्च में, ONDC टाइप करें और ONDC फूड पर टैप करें.
- एनडीसी के पेज पर NCCF से टमाटर पर टैप करें. टमाटर की वह मात्रा चुनें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं.
- अपना डिलीवरी पता दर्ज करें. अपनी भुगतान विधि चुनें और अपने ऑर्डर के लिए भुगतान करें.
- आपका ऑर्डर दे दिया जाएगा और आपको एक कंफर्मेशन मैसेज भी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
10:00 PM IST