खरीफ सत्र में अबतक धान की बुवाई का रकबा 4.29% बढ़कर 3.94 करोड़ हेक्टेयर पर
Kharif Crops: मुख्य खरीफ फसल धान (Paddy) की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और अक्टूबर से कटाई होती है.
Kharif Crops: चालू 2024-25 खरीफ (ग्रीष्म) सत्र में अबतक धान खेती का रकबा 4.29% बढ़कर 3 करोड़ 94.2 लाख हेक्टेयर हो गया है. कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में धान खेती का रकबा 3 करोड़ 78 लाख हेक्टेयर था. मुख्य खरीफ फसल धान (Paddy) की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और अक्टूबर से कटाई होती है.
मंत्रालय ने बयान में कहा कि इसके अलावा, चालू सत्र में 27 अगस्त तक दलहन बुवाई का रकबा बढ़कर एक करोड़ 22.1 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में एक करोड़ 15.5 लाख हेक्टेयर था. ‘अरहर’ का रकबा 40.7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.7 लाख हेक्टेयर हो गया. अरहर बुवाई का काम पूरा हो चुका है. उड़द की बुवाई का रकबा 29 लाख हेक्टेयर है जबकि इससे पहले यह रकबा 30.8 लाख हेक्टेयर था.
ये भी पढ़ें- सूखे से अपनी फसलों को बचाएं, बेहतर उत्पादन पाएं; अपनाएं ये 6 तरीका
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
मोटे अनाज और श्री अन्न (बाजरा) का रकबा एक साल पहले की समान अवधि के एक करोड़ 77.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ 85.5 लाख हेक्टेयर हो गया. मोटे अनाजों में मक्का का रकबा पहले के 81.2 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 87.2 लाख हेक्टेयर हो गया.
तिलहन की बुवाई का रकबा इस खरीफ सत्र में अबतक मामूली रूप से बढ़कर एक करोड़ 88.3 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में एक करोड़ 87.3 लाख हेक्टेयर था.
नकदी फसलों में गन्ने की बुवाई का रकबा 57.1 लाख हेक्टेयर से मामूली रूप से बढ़कर 57.6 लाख हेक्टेयर हो गया. कपास का रकबा एक करोड़ 22.7 लाख हेक्टेयर से घटकर एक करोड़ 11.3 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि जूट-मेस्ता का रकबा 6,56,00 हेक्टेयर से घटकर 5,70,000 हेक्टेयर रह गया.
सभी खरीफ फसलों की कुल बुवाई का रकबा पिछले वर्ष की समान अवधि के 10 करोड़ 44.8 लाख हेक्टेयर की तुलना में 2 फीसदी से थोड़ा अधिक बढ़कर 10 करोड़ 65 लाख हेक्टेयर रहा. भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिलहाल सक्रिय है और अच्छी प्रगति कर रहा है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा दर्ज की गई है.
09:26 PM IST