पंजाब में धान की खरीद जारी, केंद्र ने अब तक 121 लाख टन खरीदा, इतने लाख किसानों ने उठाया फायदा
Paddy Procurement: केंद्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग ईयर 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख टन तय किया है जो 30 नवंबर तक चलेगा.
Paddy Procurement: देश भर में धान की खरीद का सिलसिला जारी है. केंद्र ने पंजाब से अब तक 120.67 लाख टन धान खरीदा है, जो अनुमानित लक्ष्य का 65% है. केंद्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग ईयर 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख टन तय किया है जो 30 नवंबर तक चलेगा.
2,320 रुपये प्रति क्विंटल MSP पर ग्रेड ‘ए’ धान की खरीद
8 नवंबर, 2024 तक पंजाब की मंडियों में कुल 126.67 लाख टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 120.67 लाख टन की खरीद सरकारी एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा की गई है. भारत सरकार द्वारा ग्रेड ‘ए’ धान (Grade ‘A’ paddy) की खरीद तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,320 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान साबित हो रही गेंदा की खेती, सरकार दे रही प्रति हेक्टेयर ₹75 हजार सब्सिडी
पंजाब के 6.58 लाख किसानों को फायदा
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
बयान में कहा गया है, चालू KMS (खरीफ मार्केटिंग सीजन) 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा खरीदा गया कुल धान 27,995 करोड़ रुपये है, जिससे पंजाब में लगभग 6.58 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. इसके अलावा, 4,839 मिलर्स ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है और 4,743 मिलर्स को पंजाब सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है.
पंजाब में केएमएस 2024-25 के लिए धान की खरीद एक अक्टूबर, 2024 से शुरू हो गई है और पंजाब के किसानों से सुचारू खरीद के लिए पूरे राज्य में 2,927 नामित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू हैं. मंडियों से धान का उठाव जोरों पर है और उठाया गया धान दैनिक आवक की मात्रा से अधिक है. ऐसे में कहा जा सकता है धान खरीद सुचारु रूप से चल रहा है.
12:28 PM IST