Kharif Crops: चालू खरीफ सीजन में अब तक धान का रकबा 3% बढ़ा, दलहन का रकबा 5% घटा, जानिए दूसरी फसलों का हाल
Kharif Season: कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के आंकड़ों के अनुसार दूसरी ओर दलहन के रकबे में 5% की कमी आई है. पिछले वर्ष की समान अवधि में धान का रकबा 400.72 लाख हेक्टेयर था.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Kharif Season: चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा (Paddy Acreage) लगभग 3% बढ़कर 411.52 लाख हेक्टेयर रहा है. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के आंकड़ों के अनुसार दूसरी ओर दलहन के रकबे में 5% की कमी आई है. पिछले वर्ष की समान अवधि में धान का रकबा 400.72 लाख हेक्टेयर था.
आंकड़ों के अनुसार दलहन (Pulses) का रकबा एक साल पहले की अवधि के 128.49 लाख हेक्टेयर से पांच प्रतिशत घटकर 122.57 लाख हेक्टेयर रह गया. मोटे अनाज (Coarse Cereals) का रकबा पहले के 183.73 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर 186.07 लाख हेक्टेयर हो गया.
ये भी पढ़ें- 3 से 4 महीने में मालामाल बना देगी प्याज की ये टॉप 7 किस्में
तिलहल और मूंगफली का रकबा घटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिलहनों (Oilseed) की बुवाई पहले के 196.08 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 192.91 लाख हेक्टेयर रह गयी. मूंगफली (Groundnut) का रकबा 45.51 लाख हेक्टेयर से घटकर 43.89 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि सोयाबीन (Soybean) का रकबा 124.77 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 125.59 लाख हेक्टेयर हो गया.
गन्ने का रकबा बढ़ा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि कपास (Cotton) खेती का रकबा 127.57 लाख हेक्टेयर से घटकर 123.42 लाख हेक्टेयर रह गया है. हालांकि, गन्ने (Sugarcane) का क्षेत्रफल पिछले वर्ष की समान अवधि के 55.66 लाख हेक्टेयर की तुलना में बढ़कर 59.91 लाख हेक्टेयर हो गया.
ये भी पढ़ें- Hydrogel: मिट्टी में नमी बनाए रखने का आसान तरीका है हाइड्रोजेल, कम पानी में पाएं बंपर उत्पादन
चालू खरीफ (ग्रीष्मकालीन बुवाई) सत्र में कुल रकबा पहले के 1,099.23 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 1,102.99 लाख हेक्टेयर हो गया है. खरीफ फसलों (Kharif Crops) की कटाई आम तौर पर अक्टूबर से शुरू होती है.
11:46 AM IST