बेमौसम की बारिश बड़ी महंगी! आपकी थाली के बढ़ सकते हैं दाम, दो दिन में प्याज का रेट 29% चढ़ा
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है. वहां, बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है और किसान मुश्किल में पड़े हुए हैं.
दिल्ली में अचानक हुई बारिश से जहां प्रदूषण से राहत मिली है, लेकिन उधर महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है. वहां, बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है और किसान मुश्किल में पड़े हुए हैं. जानकारी आ रही है कि महाराष्ट्र में करीब 90,000 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ है, ऐसे में अब सब्जियों और फसलों के महंगा होने की चिंता बढ़ रही है और ये सवाल भी उठ रहा है कि किसानों को क्या मुआवजा मिलेगा?
महाराष्ट्र CACP के चेयरमैन पाशा पटेल ने ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में बताया कि बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र में प्याज, अंगूर की फसल को ज्यादा नुकसान की आशंका है. राज्य के 18 जिलों में 90,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों को हुआ है.
प्याज के दाम उछले
इस बारिश के चलते जिस सब्जी पर सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है, वो है प्याज. प्याज पहले भी महंगाई के तेवर दिखा चुका है और अब फिर से इसके दाम बढ़ रहे हैं. बारिश के चलते दो दिन में प्याज के दाम 29% बढ़े हैं. लासलगांव में दो दिन में पुराने प्याज का भाव 29% बढ़ा है. शनिवार को इसका औसत भाव जहां 3,300 रुपये/क्विंटल था, वहीं, सोमवार का भाव 4,250 रुपये/क्विंटल के ऊपर पहुंच गया. बारिश की वजह से सप्लाई घटी है और नए खरीफ प्याज का औसत भाव भी 12% बढ़ा है. खरीफ प्याज का औसत भाव 3,751 रुपये से बढ़कर 4201 रुपये/क्विंटल हुआ है.