Onion Price: एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज की नीलामी बंद, कीमतों में गिरावट से किसान नाराज
Onion Price: प्याज की प्रति किलो कीमत 4 रुपये से घटकर 2 रुपये तक आ गई, जिससे नाराज किसानों ने महाराष्ट्र के लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) में प्याज की नीलामी (Onion Auction) रोक दी है.
15 से 20 रुपये किलो पर प्याज खरीदी जाए. (Image- ANI)
15 से 20 रुपये किलो पर प्याज खरीदी जाए. (Image- ANI)
Onion Price: प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट से नाराज किसानों ने एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) में प्याज की नीलामी (Onion Auction) रोक दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्याज की प्रति किलो कीमत 4 रुपये से घटकर 2 रुपये तक आ गई, जिससे किसान नाराज हैं.
प्याज उत्पादकों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार को तुरंत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज का ग्रांट ऐलान करना चाहिए और उनकी उपज को 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर खरीदना चाहिए, अन्यथा वे लासलगांव एपीएमसी में नीलामी फिर से शुरू नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! अब 45 दिनों तक खराब नहीं होंगे मगही पान के पत्ते, दोगुनी होगी कमाई
प्याज की कीमतें गिरीं
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलते ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू होते ही प्याज का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल और औसत भाव 400-450 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. महाराष्ट्र राज्य कांड उत्पादक संगठन (Maharashtra Rajya Kanda Utpadak Sanghatana) के नेतृत्व में नाराज किसानों ने प्याज की नीलामी बंद कर दी और आंदोलन शुरू कर दिया. शनिवार को एपीएमसी में 2,404 क्विंटल प्याज पहुंचा और इसके दाम न्यूनतम 351 रुपये, अधिकतम 1,231 रुपये और औसत 625 रुपये प्रति क्विंटल रहे.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
15 से 20 रुपये किलो पर प्याज खरीदी जाए
महाराष्ट्र राज्य कांड उत्पादक संगठन के नेता भरत दिघोले ने कहा, राज्य विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र के दौरार सरकार को तुरंत प्याज के लिए 1,500 रुपये प्रति क्विंटल ग्रांट की घोषणा करनी चाहिए और वर्तमान में 3,4, 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही उपज को 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो की कीमत पर खरीदना चाहिए. अगर आज ये दोनों मांगें नहीं मानी गईं तो लासलगांव एपीएमसी (Lasalgaon APMC) में प्याज की नीलामी बिल्कुल भी शुरू नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST