बिहार को टक्कर देगा यूपी, वाराणसी में होगी सुपर फूड मखाना की खेती, योगी सरकार देगी 50% सब्सिडी
Makhana Cultivation: बिहार में देश का 80 से 90 फीसदी मखाने की खेती होती है. मखाने की खेती की ट्रेनिंग के लिए किसानों को दरभंगा और उसके आसपास के इलाके में भेजा जाएगा. वहां पर किसानों को मखाने के उत्पादन और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में सिखाया जाएगा.
Makhana Cultivation: उत्तर प्रदेश में मखाने की बड़े स्तर पर खेती होगी. इसके लिए यूपी की डबल इंजन की भाजपा सरकार किसानों को फंडिंग करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार कृषि को बढ़ावा और किसानों को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाती रही है. इसी सिलसिले में यूपी में बड़े स्तर पर मखाना की खेती (Makhana Cultivation) करने की योजना बनाई गई है, जिसमें राज्य केंद्र और राज्य सरकार फंडिंग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद किसानों का रुझान खेती की तरफ और तेजी से बढ़ा है. किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ऐसी कई योजनाओं को ला रहे हैं, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिले. इसी सिलसिले में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों द्वारा बड़े स्तर में मखाना की खेती (Makhana) की जाएगी. यह शुरुआत एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत होगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ₹2000 चाहिए तो तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, वरना अटक जाएगी 18वीं किस्त
बिहार में देश का 80 से 90 फीसदी मखाने की खेती
इस पूरी योजना को लेकर किसान पवन सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग पहले फलदार पौधों पर काम करते थे, लेकिन अब इन्होंने जलीय पौधों पर काम शुरू किया है. इसके तहत मखाने (Makhana) और सिंघाड़े (Water chestnut) को प्रमोट किया जा रहा है. बिहार में देश का 80 से 90 फीसदी मखाने की खेती होती है.
मखाने की खेती की ट्रेनिंग के लिए हमें दरभंगा और उसके आसपास के इलाके में भेजा जाएगा. वहां पर किसानों को मखाने के उत्पादन और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में सिखाया जाएगा. बता दें कि, मखाना की खेती के लिए वाराणसी के 8 विधानसभा से 25 किसानों को चयनित किया गया है, जिनकी ट्रेनिंग दरभंगा के मखाना संस्थान में कराई जाएगी. मखाना की खेती के लिए वाराणसी के कई तालाबों को चिन्हित किया गया है और तालाब से जुड़े हुए किसानों की पहचान की गई है. जिनको ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त के चाहिए ₹2000 तो आज ही करवा लें e-KYC, जानें तरीके
50% दी जाएगी सब्सिडी
इस योजना के तहत 25 किसानों को 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल से खेती की शुरुआत की जाएगी. इसमें 80 हजार प्रति हेक्टेयर की लागत है, जिसमे 50% उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को दी जाएगी. मखाना की खेती (Makhana Cultivation) के लिए केंद्र और राज्य से फंडिंग आ रही है.