Mahogany Tree Farming: महोगनी की खेती से कर सकते हैं करोड़ों की कमाई, जानिए कीमत से लेकर खेती का तरीका
Mahogany Tree Farming: महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी के अगर 120 पेड़ लगाया जाए तो महज 12 साल में किसान करोड़पति बन जाएगा.
वर्षों तक खराब नहीं होता महोगनी के लकड़ी से बना प्रोडक्ट. (Image- Pixabay)
वर्षों तक खराब नहीं होता महोगनी के लकड़ी से बना प्रोडक्ट. (Image- Pixabay)
Mahogany Tree Farming: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. पारंपरिक खेती के अलावा किसानों को बागवानी, कैश क्रॉप फसलें और कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसान महोगनी पेड़ की खेती (Mahogany Tree Cultivation) से बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी पेड़ (Mahogany Tree) के अगर 120 पेड़ लगाया जाए तो महज 12 साल में किसान करोड़पति बन जाएगा. महोगनी पेड़ की लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इस पर पानी का कोई असर नहीं होता.
महोगनी के फायदे
महोगनी का पेड़ (Mahogany Tree) औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पत्तों को खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कैंसर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों के खिलाफ भी ये प्रभावी है. इस पेड़ की पत्तियों में एक खास तरह का गुण पाया जाता है, जिससे इसके पेड़ के पास किसी भी तरह के मच्छर और कीट नहीं आते है . इस वजह से इसकी पत्तियों और बीज के तेल का इस्तेमाल मच्छर मारने वाली दवाइयों और कीटनाशक को बनाने में किया जाता है . इसके तेल का उपयोग कर साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयों को बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: एग्री ग्रेजुएट ने किया कमाल, 5 लाख लगाकर कमा लिया ₹50 लाख, जानिए सफलता का राज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पौधे में पांच वर्षों में एक बार बीज होता है. इसके एक पौधे से पांच किलों तक बीज मिलते हैं. इसके बीज की कीमत काफी ज्यादा होती है और यह 1,000 रुपये किलो तक बिकते है. इसके बीजों और फूलों का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों को बनाने में होता है.
कैसे करें महोगनी की खेती?
महोगनी की खेती आप दो तरीके से कर सकते है. एक खेतों की बाउंड्री पर और दूसरा पूरे खेत में पेड़ों की रोपाई करवा सकते हैं. महोगनी का पेड़ लगाने का सही समय सर्दी का होता है. क्योंकि इसे ज्यादा गर्मी और सर्दी से बचाना होता है. महोगनी के पौधे को अंकुरित और विकसित होने के लिए सामान्य तापमान की जरूरत होती है, सर्दियों के मौसम में 15 और गर्मियों के मौसम में 35 डिग्री के तापमान में अच्छे से विकास करते है. महोगनी के पेड़ों को पूरी तरह तैयार होने में 25 साल लगते हैं. लेकिन 12 साल के बाद यह पेड़ बेचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.5 लाख रुपये में शुरू करें खेती से जुड़ा ये बिजनेस, हर साल कमाएं ₹10 लाख से ज्यादा
बंपर मुनाफा
महोगनी के पेड़ (Mahogany Tree) कटाई के लिए तकरीबन 12 साल में तैयार हो जाते हैं. इसकी लकड़ी 2,000 से 2,200 रुपये प्रति घन फुट थोक में बिकती है. वहीं, बीज की कीमत एक हजार रुपये किलो है.
ये भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर जिमीकंद की करें खेती, होगी तगड़ी कमाई, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST