Namo Shetkari Mahasanman Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक नई वित्तीय योजना शुरू की जिसके तहत राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नमो शेतकरी महासंम्मान योजना (Namo Shetkari Mahasanman Yojana) को मंजूरी दी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि यह राशि केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को प्रति वर्ष किस्तों में दिए गए 6,000 रुपये के अतिरिक्त है.

ये भी पढ़ें- खरीफ की बुआई से पहले किसान कर लें ये काम, बंपर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई

 

मशरूम की खेती से महिलाएं हर महीने कमा रहीं ₹10 हजार, आमदनी बढ़ाने के लिए अब उठाने जा रही ये कदम

अब किसानों को मिलेंगे 12 हजार

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्धिक मदद की जाएगी. यह मदद पीएम किसान से अलग होगी. केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को हर साल 6000 रुपये देती है. अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली इन सहायता राशियों को मिलाया जाए तो हर साल किसानों को 12,000 हजार रुपये की आर्धिक मदद मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें