खुशखबरी! आज लॉन्च होगा Kisan Rin Portal, किसानों को सब्सिडी वाला लोन लेना होगा और आसान
Kisan Rin Portal: वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 19 सितंबर को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला लोन पाने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ (Kisan Rin Portal) का लॉन्च करेंगे.
Kisan Rin Portal: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 19 सितंबर को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला लोन पाने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ (Kisan Rin Portal) का लॉन्च करेंगे. पूसा परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम इन्फॉर्मेशन नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पोर्टल का एक मैनुअल भी पेश किया जाएगा.
कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म -किसान डेटा, लोन डिसबर्समेंट स्पेशिफिक्स, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की प्रगति का एक कॉम्प्रिहेंसिव व्यू प्रदान करता है, जो अधिक केंद्रित और कुशल एग्री क्रेडिट के लिए बैंकों के साथ सहज एकीकरण को बढ़ावा देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
7.35 करोड़ केसीसी खाते
एक बयान में कहा गया है कि 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ केसीसी खाते (KCC accounts) हैं, जिनकी कुल स्वीकृत धनसीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का एग्री-लोन डिसबर्स किया है.
पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलेगा केसीसी
केसीसी (KCC) के लाभ को बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान, केंद्रीय योजना ‘पीएम-किसान’ (PM-KISAN) के गैर-केसीसी धारकों तक पहुंचेगा, जिसके तहत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी किसान के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाते हैं.
WIND पोर्टल के मामले में, मंत्रालय ने कहा कि मैनुअल मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पहल के प्रभाव को बढ़ाता है.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
12:42 PM IST