Kharif Sowing: खरीफ फसलों की बुवाई में इस साल बंपर उछाल आया है. खरीफ फसलों में धान, दलहन, श्री अन्न, तिलहन, गन्ना की बुवाई सामान्य से अधिक बुवाई हुई है. कृष‍ि मंत्रालय के मुताब‍िक, खरीफ फसल की बुवाई 1087 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हुई. इस साल खरीफ सत्र (Kharif Season) में अबतक धान की बुवाई (Paddy Sowing) का रकबा 4 फीसदी बढ़कर 408.72 लाख हेक्टेयर हो गया है. पिछले साल इसी अवधि में धान बुवाई का रकबा 393.57 लाख हेक्टेयर था. 

दलहन, तिलहन का भी रकबा बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी बयान के अनुसार, खरीफ सत्र में अबतक दलहन की बुवाई का रकबा बढ़कर 125.13 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 116.66 लाख हेक्टेयर था. गैर-खाद्यान्न श्रेणी में तिलहन का रकबा इस साल अबतक बढ़कर 190.63 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 188.83 लाख हेक्टेयर था.

ये भी पढ़ें- किसानों की राह होगी आसान, कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान, 13 सितंबर तक करें आवेदन

मोटे अनाज और गन्ने की बुवाई का रकबा बढ़ा

मोटे अनाज की बुवाई का रकबा इस साल खरीफ सत्र में अबतक बढ़कर 187.74 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 181.06 लाख हेक्टेयर था. बयान में कहा गया है. गन्ने का कुल रकबा 57.68 लाख हेक्टेयर रहा है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह 57.11 लाख हेक्टेयर था. 

चालू खरीफ बुवाई सत्र में अबतक कुल खेती का रकबा 1,087.33 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जबकि 2023 खरीफ सत्र की इसी अवधि में यह 1,066.89 लाख हेक्टेयर था.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: ये 5 चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम, नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये