इस कंपनी ने पेश किया पेटेंट वाला कीटनाशक टर्नर, फसल को दीमक से बचाने में मिलेगी मदद, किसानों की बढ़ेगी आय
Farmers News: टर्नर एक अभिनव व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों (Indian Farmers) के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं.
Farmers News: इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने कई फसलों को दीमक (Termites) और सफेद ग्रब (White Grub) से बचाने के लिए एक नया पेटेंट वाला कीटनाशक ‘टर्नर’ (Turner) पेश किया है. एक बयान में कंपनी ने कहा कि टर्नर एक अभिनव व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों (Indian Farmers) के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं. अपने प्रतिरोधी गुणों के साथ टर्नर किसानों के लिए इन कीड़ों से लड़ने के लिए एक बेहतर उपकरण बन जाएगा.
आईआईएल (इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा, आईआईएल में, हम एक मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा संचालित हैं, जो नवीनतम वैश्विक प्रौद्योगिकियों को लाने और भारतीय किसानों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 190% रिटर्न
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
उन्होंने कहा कि टर्नर (Turner) एक महत्वपूर्ण तकनीक है जो कीट प्रबंधन में आगे बढ़ने का वादा करती है. उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि टर्नर (Turner) बेहतर फसल के लिए प्रभावी सुरक्षा के माध्यम से किसानों को उनकी आय में सुधार करने में मदद करेगा.
इसके चोपानकी (राजस्थान), सांबा, उधमपुर (जम्मू- कश्मीर) और दहेज (गुजरात) में फॉर्मूलेशन केन्द्र हैं. इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड है. 22 मार्च को शेयर 4.27 फीसदी की बढ़त के साथ 517.35 के स्तर पर है. कंपनी का मार्केट कैप 1,531.24 करोड़ रुपये है.
02:55 PM IST