बागवानी फसलों का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, जानिए टमाटर और आलू और का क्या है हाल
कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) 2022-23 बागवानी फसलों की कटाई के बाद तीसरा उत्पादन अनुमान सामने लेकर आया है
Horticulture Crops Production: देश में फसल वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ 53.5 लाख टन बागवानी फसलों की कटाई होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में लगभग 80.7 लाख टन अधिक है. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) 2022-23 बागवानी फसलों की कटाई के बाद तीसरा उत्पादन अनुमान सामने लेकर आया है
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के प्रयासों की बदौलत बागवानी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2022-23 के जुलाई-जून में बागवानी फसलों का कुल उत्पादन 2.32 प्रतिशत (80.7 लाख टन) बढ़कर 35 करोड़ 52.5 लाख टन हो गया है, जो पिछले साल 34 करोड़ 71.8 लाख टन का हुआ था.
ये भी पढ़ें- Success Story: सरकारी संस्था से ट्रेनिंग लेकर शुरू किया डाइंग-प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने ₹50,000 की कमाई
फलों और सब्जियों के उत्पादन में बढ़ोतरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल बागवानी उत्पादन में से फलों का उत्पादन पिछले वर्ष के 10 करोड़ 75.1 लाख टन से बढ़कर 2022-23 में 10 करोड़ 95.3 लाख टन हो गया. सब्जी उत्पादन भी उक्त अवधि में 20 करोड़ 91.4 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 21 करोड़ 38.8 लाख टन हो गया.
आलू-टमाटर का हाल
फसल वर्ष 2022-23 में आलू का उत्पादन पिछले वर्ष के 5 करोड़ 61.8 लाख टन की तुलना में बढ़कर छह करोड़ 2.2 लाख टन होने का अनुमान है. टमाटर का उत्पादन पिछले वर्ष के दो करोड़ 6.9 लाख टन की तुलना में मामूली घटकर दो करोड़ 3.7 लाख टन रहने का अनुमान है.
बागवानी फसलों का रकबा बढ़ा
फसल वर्ष 2022-23 के लिए 35 करोड़ 19.2 लाख टन के दूसरे अनुमान से समग्र बागवानी उत्पादन में थोड़ा बढ़ोतरी की गई है. मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि फसल वर्ष 2022-23 में बागवानी फसलों का रकबा मामूली बढ़कर 2 करोड़ 83.4 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष दो करोड़ 80.4 लाख टन था.
01:01 PM IST