किसानों के लिए जरूरी सूचना, MSP पर फसल बेचकर कमाना है मुनाफा तो 25 फरवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना...
Rabi Crop MSP: एमपी कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य सरकार ने सपोर्ट प्राइस पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 25 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Rabi Crop MSP: रबी फसल की खेती करने वाले किसानों के महत्वपूर्ण सूचना है. मध्य प्रदेश सरकार कृषि विभाग ने किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर रबी फसलों को बेचने के लिए जरूरी जानकारी दी है. एमपी कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य सरकार ने सपोर्ट प्राइस पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 25 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
25 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन
MP कृषि विभाग की ट्वीट के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मुफ्त है. किसान ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित सुविधा केंद्र, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र और सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित रजिस्ट्रेशन केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
किसान एमपी किसान ऐप पर या चार्ज देकर एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन का करते हैं बिजनेस तो जल्द कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें