देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर, अब हर गांव के किसानों को मिलेगी IMD की ये खास सर्विस, खेती होगी आसान
IMD Panchayat-level weather forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग अगले हफ्ते से पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान जारी करेगा. देश के करोड़ों किसानों को इसका फायदा होने वाला है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IMD Panchayat-level weather forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अगले हफ्ते से पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान जारी करेगा. IMD प्रमुख मृत्युजंय महापात्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महापात्रा ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत की प्रौद्योगिकीय प्रगति ने विभाग के लिए अपनी पूर्वानुमान क्षमता को ब्लॉक से पंचायत स्तर तक पहुंचाना संभव बनाया है. इस कदम का लक्ष्य पंचायत मौसम सेवा के जरिये देश के प्रत्येक गांव में कम से कम पांच किसानों को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, आर्द्रता और वायु गति जैसी मौसम की सभी जानकारी के अलावा खराब मौसम से जुड़ी चेतावनी मुहैया करना है.
14 भाषाओं में मिलेगी मौसम की जानकारी
महापात्रा ने कहा कि यह सूचना अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. पंचायत मौसम सेवा की शुरूआत सोमवार को की जाएगी, जब आईएमडी अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साल भर चलने वाले समारोह की शुरूआत करेगा.
IMD प्रमुख ने कहा, "मौसम विभाग वर्तमान में कृषि से जुड़ी मौसम की जानकारी और पूर्वानुमानों को ब्लॉक स्तर पर प्रसार करने में मदद कर रहा है."
मोबाइल फोन पर ही मिलेगी मौसम की जानकारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि हर-हर मौसम, हर घर मौसम पहल के तहत देश में कहीं भी मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर उस स्थान के मौसम संबंधी पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगा.
उन्होंने कहा, "अगले सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कहीं भी स्पर्श करें या स्थान का पिनकोड डालें. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, आर्द्रता, वायु गति आदि जैसी जानकारी दी जाएगी. यह खराब मौसम की चेतावनी भी देगा."
किसानों को होगा फायदा
मौसम कार्यालय वर्षा सिंचित क्षेत्रों में कृषि पर निर्भर छोटे किसानों को होने वाले नुकसान में कमी लाने को प्राथमिकता दे रहा है. महापात्रा ने एक स्वतंत्र अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षा सिंचित क्षेत्रों में छोटे किसान यदि मौसम पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हैं और उसके अनुरूप कृषि कार्य करते हैं तो उन्हें 12,500 रुपये का लाभ होगा.
उन्होंने कहा, "हम तीन करोड़ किसानों तक पहुंचे हैं और 13,300 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है. कल्पना कीजिए कि यदि हम देश में सभी 10 करोड़ किसानों तक पहुंचते हैं तो GDP लाभ क्या होगा."
09:27 PM IST